प्रधानमंत्री मोदी 21 सितंबर से अमेरिका दौरे पर, किस-किससे मिलेंगे और क्या है एजेंडा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 सितंबर से 3 दिवसीय अमेरिका यात्रा पर जा रहे हैं। इस दौरान वे क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, संयुक्त राष्ट्र महासभा के सम्मेलन को संबोधित करेंगे, भारतीय समुदाय से मिलेंगे और कई द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। बतौर प्रधानमंत्री उनका ये 8वां और कुल मिलाकर 9वां अमेरिका दौरा है। मध्य-पूर्व में चल रहे संघर्ष को देखते हुए इस दौरे को अहम माना जा रहा है। आइए दौरे से जुड़ी सभी बातें जानते हैं।
कैसा होगा पहला दिन?
21 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी विलमिंगटन पहुंचेंगे, जहां वे वार्षिक क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भी शामिल होंगे। इस दौरान हिंद प्रशांत क्षेत्र में क्षेत्रीय सुरक्षा, शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने और गाजा और यूक्रेन युद्ध को लेकर चर्चा होने की उम्मीद है। मोदी तीनों क्वाड देशों के नेताओं के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।
क्वाड सम्मेलन के दौरान किन मुद्दों पर होगी चर्चा?
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "क्वाड नेता कैंसर रोगियों और उनके परिवारों पर प्रभाव, इस बीमारी को रोकने, पता लगाने, उपचार करने और इसे कम करने के लिए एक नयी महत्वाकांक्षी योजना शुरू करेंगे। क्वाड शिखर सम्मेलन में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, प्रगति और स्थिरता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सभी नेता स्वास्थ्य सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, उभरती प्रौद्योगिकियों, बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी, आतंकवाद विरोधी और मानवीय सहायता पर चर्चा करेंगे।"
दूसरे दिन क्या करेंगे प्रधानमंत्री?
22 सितंबर को प्रधानमंत्री न्यूजर्सी में भारतीय समुदाय की एक सभा को संबोधित करेंगे। 24,000 से अधिक भारतीय-अमेरिकियों ने नासाउ वेटरंस मेमोरियल कोलिजियम में होने वाले इस कार्यक्रम में शामिल होने कि लिए पंजीयन कराया है। इसके बाद वे शीर्ष अमेरिकी तकनीकी कंपनियों के अधिकारियों से मिलेंगे और कृत्रिम बुद्धिमत्ता, क्वांटम कंप्यूटिंग और सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी में प्रगति पर चर्चा करेंगे। एक सरकारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री भारत-अमेरिका द्विपक्षीय परिदृश्य में सक्रिय विचारक और अन्य हितधारकों के साथ बातचीत करेंगे।
तीसरे दिन कैसा रहेगा प्रधानमंत्री का कार्यक्रम?
प्रधानमंत्री मोदी दौरे के आखिरी दिन 23 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 'समिट ऑफ द फ्यूचर' को संबोधित करेंगे। इसमें सतत विकास, जलवायु मुद्दों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इसका विषय 'एक बेहतर कल के लिए बहुपक्षीय समाधान' रखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री के भाषण में वैश्विक संघर्षों पर भारत के रुख और विकास अंतराल को पाटने के दृष्टिकोण को प्रतिबिंबित करने की संभावना है।
क्या है क्वाड समूह?
क्वाड लोकतांत्रिक व्यवस्था वाले भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया का एक समूह है जिसका मौजूदा मकसद हिंद प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता, शांति और स्वतंत्रता को बढ़ावा देना है। दिसंबर, 2004 में हिंद महासागर में आई सुनामी के बाद एक साझेदारी के तौर पर क्वाड की शुरूआत हुई थी। हालांकि, इसे औपचारिक रूप 2007 में तत्कालीन जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने दिया था। क्वाड का पहला आधिकारिक सम्मेलन मार्च, 2021 में हुआ था।