अमेरिका: टेक्सास में कई वाहनों की आपस में टक्कर, SUV सवार 4 भारतीयों की मौत
क्या है खबर?
अमेरिका के टेक्सास से भीषण सड़क हादसे की खबर आई है, जिसमें 5 वाहन आपस में भिड़ गए। हादसे में 4 भारतीयों की मौत हुई है।
हादसा पिछले हफ्ते शुक्रवार को हुआ है। सभी भारतीय कारपूलिंग ऐप के जरिए एक ही SUV में सवार होकर अर्कांसस के बेंटनविले जा रहे थे।
मृतकों की पहचान आर्यन रघुनाथ ओरमपति, फारूक शेख, लोकेश पलाचारला और धरशिनी वासुदेवन के रूप में हुई है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
हादसा
कैसे हुआ हादसा?
कोलिन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बताया कि हादसा शुक्रवार दोपहर में व्हाइट स्ट्रीट के पास तब हुआ, जब तेज गति ट्रक ने गति कम न कर SUV को पीछे से टक्कर मार दी।
इसके बाद ट्रक अन्य 4 वाहनों से टकराता हुआ डिवाइडर से टकरा गया। लोग कुछ समझ पाते, तब तक SUV में आग लग गई और सभी चारों भारतीय उसमें फंस गए।
आग के कारण चारों की जलकर मौत हो गई। उनकी पहचान कारपूलिंग ऐप से हुई।
जांच
सभी एक कारपूलिंग ऐप से जुड़े थे
हैदराबाद निवासी ओरमपति और उनके दोस्त शेख डलास में अपने चचेरे भाई से मिलने के बाद लौट रहे थे, जबकि लोकेश अपनी पत्नी से मिलने के लिए बेंटनविले जा रहे थे।
तमिलनाडु की धरशिनी वासुदेवन टेक्सास विश्वविद्यालय से पढ़ाई के बाद वहां कार्यरत थीं। वह बेंटनविले में अपने चाचा से मिलने जा रही थीं।
चारों एक कारपूलिंग ऐप से जुड़कर मिले थे और उसी से यात्रा कर रहे थे, जिसमें किराए की कार को यात्री साझा करते हैं।
पड़ताल
DNA जांच से होगी असली पहचान
सभी भारतीयों की जलकर मौत होने के बाद उनकी शवों पहचान मुश्किल हो रही है। इसलिए उनके हड्डी और दांतों के नमूने DNA जांच के लिए रखा गया है। इनका भारतीयों के माता-पिता से मिलान होगा।
धरशिनी के पिता को उनकी बेटी की मौत का पता 3 दिन बाद चला। उससे पहले उन्होंने लापता होने की सूचना पर विदेश मंत्री एस जयशंकर से ट्वीटर पर मदद मांगी थी।
मामले की जांच चल रही है।
ट्विटर पोस्ट
हादसे के बाद का दृश्य
Four Indians, Including Two from Hyderabad, Killed in Fiery Multi-Vehicle Crash in Texas; DNA Fingerprinting to Identify Charred Bodies
— Sudhakar Udumula (@sudhakarudumula) September 4, 2024
A tragic multi-vehicle crash on U.S. 75 in Anna, Texas, claimed the lives of four Indian nationals, including two from Hyderabad, on Friday… pic.twitter.com/lKHQdxkoXS