अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति का निजी विमान डोमेनिकन गणराज्य में जब्त किया, क्या है मामला?
अमेरिका और वेनेजुएला के बीच पिछले कई सालों से ठंडे पड़े संबंध में तनाव बढ़ता दिख रहा है क्योंकि अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का निजी विमान जब्त कर लिया है। यह जब्ती कैरेबियाई क्षेत्र डोनिमिकन गणराज्य में की गई है और इसके पीछे अमेरिकी प्रतिबंधों के साथ अन्य आपराधिक मुद्दों का उल्लंघन बताया जा रहा है। मध्य पूर्वी देशों में तनाव के बीच यह घटनाक्रम दोनों देशों के बीच तनाव को काफी बढ़ सकता है।
अमेरिका ने कहा- कोई कानून से ऊपर नहीं
एक अमेरिकी अधिकारी ने विमान जब्ती पर CNN से कहा कि इससे शीर्ष तक संदेश जाता है और आपराधिक मामलों में किसी राष्ट्राध्यक्ष के विमान को जब्त करना असामान्य बात है। उन्होंने कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं और कोई भी अमेरिकी प्रतिबंधों की पहुंच से बाहर नहीं है। डोमिनिकन गणराज्य के राष्ट्रपति लुइस अबिनाडर ने कहा कि अमेरिका द्वारा जब्त किया गया विमान वेनेजुएला सरकार के नाम पर नहीं, बल्कि एक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत था।
तस्करी का लगा है आरोप
अमेरिकी अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने कहा कि न्याय विभाग ने एक विमान जब्त किया है, जिसके बारे में आरोप है कि उसे फ्लोरिडा की एक फर्जी कंपनी के माध्यम से अवैध रूप से खरीदा गया था। गारलैंड ने बताया कि निकोलस मादुरो और उनके साथियों द्वारा इसे उपयोग के लिए अमेरिका से तस्करी कर लाया गया था। यह वेनेजुएला के एक सैन्य अड्डे से हवाई भरता था और मादुरो इसका उपयोग अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए करते थे।