इजरायल की सेना को गाजा में मिले 6 शव, बंधकों के होने का संदेह
इजरायल रक्षा बल (IDF) ने गाजा में चल रहे युद्ध अभियानों के दौरान एक सुरंग से कई शवों को बरामद किया है। सेना अब उनकी पहचान करने के प्रयास जारी हैं। माना जा रहा है कि ये शव अपहृत इजरायली बंधकों के हैं, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इधर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का दावा है कि इजरायल की सेना द्वारा बरामद किए गए 6 शवों में से एक इजरायली-अमेरिकी बंधक का भी है।
जारी है शवों की पहचान की प्रक्रिया- सेना
टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार IDF ने एक बयान में कहा, "इस समय सेना अभी भी क्षेत्र में काम कर रही है और शवों को निकालने और उनकी पहचान करने की प्रक्रिया जारी है, जो कई घंटों तक चलेगी। हालांकि, शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये शव बंधकों के हो सकते हैं।" सेना के इस बयान के बाद प्रमुख कार्यकर्ता समूह होस्टेज फोरम ने रविवार को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया।
राष्ट्रपति बाइडन ने किया बड़ा दावा
शवों की बरामदगी पर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने कहा, "राफा शहर के नीचे एक सुरंग में इज़रायली सेना ने हमास द्वारा बंधक बनाए गए 6 लोगों के शव बरामद किए। हमने पुष्टि की है कि बंधकों में से एक अमेरिका के नागरिक हर्श गोल्डबर्ग पोलिन का है।" उन्होंने कहा, "अब समय आ गया कि यह युद्ध समाप्त हो जाए। हम युद्ध विराम समझौते को पूरा कर सकते हैं। सभी ने कहा है कि वे सिद्धांतों पर सहमत हैं।"
इजरायल के सैन्य हमले में हुई 40,000 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत
एन्क्लेव के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि गाजा पट्टी में 7 अक्टूबर से इजरायल के सैन्य हमले में कम से कम 40,691 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 94,060 घायल हुए हैं। । इजरायल के आंकड़ों के अनुसार, युद्ध तब शुरू हुआ जब फिलिस्तीन के इस्लामी समूह हमास ने इजरायल पर हमला किया, जिसमें 1,200 लोग मारे गए और लगभग 250 बंधक बनाए गए। अब युद्ध को समाप्त कराने की मुहिम चल रही है।