आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश: अब तक 27 लोगों की मौत, 140 ट्रेन निरस्त
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के विभिन्न हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इनमें तेलंगाना में 15 और आंध्र प्रदेश में 12 मौतें शामिल हैं। इसी तरह बारिश से हुए जलभराव के कारण दोनों राज्याें में अब तक 17,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। बारिश के कारण 140 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और 97 का मार्ग परिवर्तित किया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने दिया हरसंभव मदद का आश्वासन
भारी बारिश से बने बाढ़ के हालातों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से फोन पर बात की और दोनों राज्यों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संकट की इस घड़ी केंद्र सरकार राज्यों के साथ खड़ी है और पूरी मदद को तैयार है।
यहां देखें वीडियो
भारी बारिश के कारण तेलंगाना में 110 गांव हुए जलमग्न
भारी बारिश के कारण तेलंगाना के खम्मम जिले में 110 गांव जलमग्न हो गए हैं, जबकि आंध्र प्रदेश में 17,000 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर के कई हिस्सों में बाढ़ आने के कारण 2.7 लाख से ज्यादा लोगों प्रभावित हुए हैं। आंध्र-तेलंगाना सीमा के पास गरिकापाडु में पालेरू पुल का एक हिस्सा बहने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया। इससे कई लोगों को सड़क पर ही रात गुजारनी पड़ी।
इन जिलों में है भारी बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने सोमवार को भी तेलंगाना के आदिलाबाद, निजामाबाद, राजन्ना सिरसिल्ला, याद्री भुवनगिरी, विकाराबाद, सांगारेड्डी, कामारेड्डी और महबूबनगर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मुख्यमंत्री नायडू ने भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया है। इसी तरह आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम, विजयनगरम, पार्वतीपुरम मान्यम, अल्लुरी सीताराम राजू, काकीनाडा और नांदयाला जिले में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने शीर्ष अधिकारियों के साथ एक आपात बैठक बुलाई है।
रेलवे ने निरस्त की 140 ट्रेनें
भारी बारिश के कारण कई जिलों में पटरियों को भी नुकसान पहुंचा है। इसके चलते दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) ने 140 ट्रेनें निरस्त कर दी और 97 का मार्ग परिवर्तित किया है। ट्रेनों के निरस्त होने और मार्ग परिवर्तित होने से लगभग 6,000 से ज्यादा यात्री विभिन्न स्टेशनों पर फंसे हुए हैं। दोनों राज्यों के कई इलाकों का संपर्क टूट गया है क्योंकि सड़कें पानी में डूब गई हैं। इससे सड़क यातायात भी बाधित है।
हैदराबाद में स्कूलों की छुट्टी घोषित की
हैदराबाद में भी भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। मौसम विभाग ने सोमवार को भी जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसको देखते हुए सरकार ने 2 सितंबर को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।
दोनों राज्यों में NDRF की 26 टीमें तैनात
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बाढ़ राहत और बचाव कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की 26 टीमें तैनात की गई हैं, जो नावों, खंभे और पेड़ काटने वाले औजारों सहित अन्य बुनियादी चिकित्सा सहायता उपकरणों से लैस हैं। दोनों राज्यों में 12 टीमें पहले ही तैनात की जा चुकी थी, लेकिन भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए 14 और टीमों को दोनों पड़ोसी राज्यों में हवाई मार्ग से भेजा जा रहा है।
मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए भी जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, तेलंगाना, विदर्भ के अलावा तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, कर्नाटक और मराठवाड़ा में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान है। इसके साथ ही केरल, तटीय महाराष्ट्र और मध्य महाराष्ट्र के क्षेत्रों में भी भारी वर्षा हो सकती है। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़, पू्र्वी राजस्थान, गुजरात में भी कुछ जगहों पर आज भारी बारिश की संभावना जताई गई है।