क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेने अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, बाइडन समेत कई नेताओं से करेंगे मुलाकात
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के आमंत्रण पर पहले इन-पर्सन क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को वॉशिंगटन पहुंच गए। अपने दौरे पर वे न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा को भी संबोधित करेंगे। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी की यह सातवीं अमेरिकी यात्रा है और उन्होंने कहा कि यह दौरा भारत और अमेरिका के रिश्तों को मजबूत करने का मौका है। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
बाइडन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया स्वागत
वॉशिंगटन पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत बाइडन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने किया। अमेरिका पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर बताया कि अगले दो दिनों में वे राष्ट्रपति जो बाइडन, उप राष्ट्रपति कमला हैरिस, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और योशिदे सुगा से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वे क्वाड बैठक में शामिल होंगे और कई कंपनियों के प्रमुखों से मुलाकात कर भारत में मौजूद मौके के बारे में बात करेंगे।
मोदी के स्वागत के लिए मौजूद थी भारी भीड़
वॉशिंगटन के एंड्रयूज ज्वाइंट एयरफोर्स बेस पर भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए खड़े थे। विमान से उतरने के बाद मोदी ने लोगों के पास जाकर उनसे मुलाकात की।
आज कमला हैरिस से मिलेंगे मोदी
प्रधानमंत्री मोदी आज उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात होगी। हैरिस ने बताया था कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान जून में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत की थी। जानकारी के लिए बता दें कि कमला हैरिस की जड़ें भारत से जुड़ी हुई हैं और उनकी मां श्यामा गोपालन चेन्नई में पैदा हुई थीं। कैंसर शोधार्थी श्यामा गोपालन 19 वर्ष की उम्र में अमेरिका चली गई थीं।
24 सितंबर को बाइडन से करेंगे मुलाकात
24 सितंबर को जो बाइडन पहली द्विपक्षीय बैठक के लिए प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी करेंगे। बाद में उसी दिन बाइडन क्वाड सम्मेलन की मेजबानी करेंगे, जिसमें मोदी के अलावा दोनों अन्य सदस्य देशों के प्रधानमंत्री हिस्सा लेंगे। अभी तक प्रधानमंत्री मोदी और बाइडन कई सम्मेलनों में एक साथ हिस्सा ले चुके हैं, लेकिन यह पहली बार होगा, जब वे व्यक्तिगत रूप से एक-दूसरे से मिलेंगे। दोनों के बीच आखिरी बार 26 अप्रैल को टेलीफोन पर बातचीत हुई थी।
24 सितंबर को महासभा में देंगे संबोधन
क्वाड सम्मेलन के बाद मोदी ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्रियों के साथ भी द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इसके बाद वे न्यूयॉर्क के लिए रवाना होंगे, जहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के जारी सत्र को संबोधित करेंगे। 24 सितंबर को अपने संबोधन में वे कोरोना महामारी समेत दुनिया के सामने उभरती चुनौतियों, आतंकवाद से लड़ाई, जलवायु परिवर्तन और दूसरे अहम मुद्दों पर अपने विचार रखेंगे। प्रधानमंत्री मोदी क्वालकॉम, एडोब, फर्स्ट सोलर, जनरल अटॉमिक्स आदि कंपनियों के प्रमुखों से भी मुलाकात करेंगे।
अफगानिस्तान के मुद्दे पर होगी विस्तृत चर्चा
दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि बाइडन और मोदी की द्विपक्षीय बैठक में अफगानिस्तान के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा होगी और भारत कहेगा कि अमेरिका को उस देश पर ध्यान केंद्रित किए रखना चाहिए। गौरतलब है कि पिछले महीने तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर अपनी सरकार बना ली है। उसकी सरकार में शामिल कई चेहरों को संयुक्त राष्ट्र ने आतंकी घोषित किया हुआ है।