अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: बाइडन की जगह लेने के लिए मिशेल ओबामा डेमोक्रेटिक पार्टी की पहली पसंद
क्या है खबर?
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मिशेल ओबामा डेमोक्रेटिक पार्टी की पसंद बनकर उभरी हैं। उन्हें पार्टी के आंतरिक मतदान में राष्ट्रपति जो बाइडन के बाद सबसे अधिक समर्थन मिलता दिख रहा है, जिनकी लोकप्रियता में कमी आई है।
हाल में रासमुसेन रिपोर्ट पोल में मतदान करने वाले पार्टी के करीब आधे से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए बाइडन के अलावा किसी अन्य को उम्मीदवार बनाने की बात कही।
ऐसे में मिशेल अमेरिका की अगली राष्ट्रपति बन सकती है।
पसंद
मिशेल 20 प्रतिशत से अधिक डेमोक्रेट्स नेताओं की पसंद
इस पोल के अनुसार, करीब 48 प्रतिशत डेमोक्रेट्स ने नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले बाइडन के अलावा अन्य उम्मीदवार को चुनने के लिए सहमति जताई है।
इसके अलावा 38 प्रतिशत का मानना है कि बाइडन ही राष्ट्रपति पद के लिए सही विकल्प हैं।
बाइडन की जगह किसे उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए, इसमें सबसे अधिक 20 प्रतिशत डेमोक्रेट्स ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल को बाइडन की जगह लेने वाला एक दमदार उम्मीदवार माना।
उम्मीदवार
पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की रेस में ये उम्मीदवार भी शामिल
डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की रेस में उप राष्ट्रपति कमला हैरिस, हिलेरी क्लिंटन, कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम और मिशिगन के गवर्नर ग्रेचन व्हाइटमर भी शामिल हैं।
कमला को 15 प्रतिशत पार्टी नेताओं का समर्थन हासिल है, जबकि 12 प्रतिशत चाहते हैं कि हिलेरी चुनाव लड़ें।
हालांकि, 81 वर्षीय बाइडन अभी भी पार्टी के सबसे योग्य उम्मीदवार हैं, लेकिन अधिक उम्र होने के कारण उनकी लोकप्रियता में गिरावट आई है।
चिंता
अमेरिका में लोकतंत्र को लेकर चिंता जता चुकी हैं मिशेल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डेमोक्रेटिक पार्टी के कई नेता चाहते हैं कि आगामी राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी की ओर मिशेल अपनी दावेदारी पेश करें।
पिछले महीने ही मिशेल ने अमेरिका में लोकतंत्र की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि उन्हें डर है कि कहीं अमेरिका में लोकतंत्र खत्म न हो जाए और वह चाहती हैं कि देश में एक लोकतांत्रिक सरकार बहाल रहे।
बता दें कि अमेरिका में इसी साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं।
चुनाव
रिपब्लिकन पार्टी की ओर से ट्रंप रेस में सबसे आगे
राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से दावेदारी की रेस में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सबसे आगे चल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में दक्षिण कैरोलिना में पार्टी के प्राइमरी चुनाव में निक्की हेली को हराया था।
वह लगातार 4 राज्यों में जीत हासिल कर चुके हैं। उनके लिए यह चुनाव काफी अहम है क्योंकि वह कई आपराधिक मुकदमो का सामना कर रहे हैं और उन्हें इन मुकदमो में दोषिसिद्धि के बाद जेल भी हो सकती है।