
क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेने जापान पहुंचे मोदी, बाइडन से भी करेंगे अहम मुलाकात
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान पहुंच गए हैं। यहां भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से भी मुलाकात करेंगे। अमेरिका का कहना है कि इस दौरान दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन पर रूस के आक्रमण और खाद्य सुरक्षा पर चर्चा होगी।
दोनों नेताओं का क्वाड सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय मुलाकात करने का कार्यक्रम है।
जानकारी
24 मई को होगी क्वाड समूह की चौथी बैठक
24 मई को होने वाली क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री रविवार शाम को जापान के लिए रवाना हुए थे।
मार्च, 2021 में पहली बैठक के बाद क्वाड देशों की यह चौथी मुलाकात होगी। पिछले साल मार्च के बाद सितंबर में वॉशिंगटन में इन देशों की पहली इन-पर्सन बैठक हुई थी। वहीं इसी साल मार्च में एक वर्चुअल बैठक हो चुकी है।
सम्मेलन से एक दिन पहले जापान पहुंचे मोदी कई बड़ी कंपनियों के प्रमुखों से मिलेंगे।
कार्यक्रम
क्या रहेंगे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम?
जापान पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी ने टोक्यो हवाई अड्डे पर उतरते हुए तस्वीरें शेयर की हैं।
इसके साथ उन्होंने लिखा कि इस यात्रा के दौरान क्वाड सम्मेलन समेत कई कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा। इनमें क्वाड नेताओं से मुलाकात, जापानी कारोबारियों से मुलाकात और भारतीय समुदाय के लोगों से मिलना शामिल है।
जापान में भारतीय समुदाय के लोगों द्वारा गर्मजोशी से किए गए स्वागत से अभिभूत प्रधानमंत्री मोदी ने उनका धन्यवाद किया है।
जानकारी
इन नेताओं के साथ करेंगे द्विपक्षीय मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के नव-निर्वाचित प्रधानमंत्री एंथनी एलबानेस के साथ द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे। बता दें कि मार्च में भारत आए फुमियो ने नरेंद्र मोदी को जापान आने का आमंत्रण दिया था।
अहम बैठक
बाइडन के साथ मुलाकात पर नजर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो बाइडन के साथ होने वाली मुलाकात पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।
दरअसल, यूक्रेन युद्ध और रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों पर दोनों देशों का रवैया अलग रहा है। अमेरिका भारत से रूस पर अपनी निर्भरता कम करने और तेल का आयात रोकने का दबाव बना रहा है, लेकिन भारत अभी तक इस दबाव के आगे झुका नहीं है।
ऐसे में दोनों शीर्ष नेताओं के बीच यह मुलाकात बेहद अहम रहने वाली है।
बयान
"दोनों नेताओं के बीच होगी स्पष्ट और रचनात्मक संवाद"
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जेक सुलिवान ने रविवार को कहा कि राष्ट्रपति बाइडन और प्रधानमंत्री के बीच यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को लेकर रचनात्मक और स्पष्ट संवाद होगा। यह कोई नया संवाद नहीं होगा बल्कि पहले से चली आ रही बातचीत का हिस्सा होगा।
जब उनसे भारत द्वारा गेंहू के निर्यात पर लगाई रोक से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा का मुद्दा क्वाड सम्मेलन में बातचीत के एजेंडे में शामिल है।
क्वाड
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
क्वाड लोकतांत्रिक व्यवस्था वाले भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया का एक समूह है जिसका मुख्य मकसद इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव को कम करना और उसकी दादागीरी को चुनौती देना है।
इस समूह की परिकल्पना काफी पुरानी है, लेकिन यह सक्रिय कोरोना महामारी के दौरान चीन की बढ़ती आक्रामकता के बाद हुआ है।
यूक्रेन पर रूस का आक्रमण शुरू होने के बाद से जापान में आयोजित हो रही इस समूह की यह दूसरी बैठक होगी।