काबुल हवाई अड्डे पर दागे गए पांच रॉकेट, कोई हताहत नहीं
सोमवार को काबुल हवाई अड्डे पर पांच रॉकेट दागे गए थे। अमेरिका ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि हवाई अड्डे पर लोगों को निकालने का अभियान बाधित नहीं हुआ है और राष्ट्रपति जो बाइडन को इसकी जानकारी दे दी गई है। इसके अलावा स्थानीय नागरिकों ने आज सुबह बम धमाके की आवाज सुनने की बात भी कही है। अभी तक धमाके के प्रकार और धमाका करने वालों का पता नहीं लग पाया है।
अभी तक नुकसान की खबर नहीं
CNN के अनुसार, काबुल हवाई अड्डे पर लगे C-RAM डिफेंस सिस्टम ने इन रॉकेट को इंटरसेप्ट कर लिया था। अभी तक इससे किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। C-RAM एक ऑटोमेटेड सिस्टम है, जो आने वाले खतरों को भांपकर मशीन गन की मदद से उन्हें नष्ट कर देता है। अमेरिकी सेना पर आने वाले खतरों से निपटने केे लिए इराक और अफगानिस्तान में इस सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है।
बाइडन ने सुरक्षा बढ़ाने को कहा
व्हाइट हाउस के बयान में कहा गया है, "राष्ट्रपति को जानकारी दी गई है कि काबुल हवाई अड्डे पर अभियान बिना किसी बाधा के चल रहा है। उन्होंने काबुल में तैनात कमांडरों को सेना की सुरक्षा के प्रयास दोगुने करने को कहा है।"
अफगानिस्तान में कल समाप्त होगा अमेरिका का सैन्य अभियान
गौरतलब है कि अफगानिस्तान में अमेरिका का सैन्य अभियान कल यानी 31 अगस्त को समाप्त हो जाएगा और इससे पहले वह अपने नागरिकों, दूतावास कर्मियों और सैनिकों को निकालने में लगा है। पहले ही आशंका जताई जा रही थी कि अमेरिका और उसकी सहयोगी सेनाओं की वापसी के समय आतंकी हमले हो सकते हैं। खुद राष्ट्रपति बाइडन ने चेतावनी दी थी कि आतंकवादी काबुल हवाई अड्डे को निशाना बना सकते हैं।
रविवार को अमेरिका ने की एयर स्ट्राइक
इससे पहले रविवार शाम को अमेरिका ने काबुल हवाई अड्डे के पास एयरस्ट्राइक कर इस्लामिक स्टेट खोरासान (ISIS-K) के संदिग्ध आतंकियों को मारने का दावा किया था। अमेरिका की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि ये आतंकी काबुल हवाई अड्डे पर हमला करने के लिए जा रहे थे। बता दें कि इस्लामिक स्टेट ने गुरुवार को हवाई अड्डे के बाहर आत्मघाती हमला किया था, जिसमें अमेरिकी सैनिकों समेत करीब 200 लोग मारे गए थे।
एयरस्ट्राइक में बच्चों समेत नौ लोगों की मौत
शुरुआत में अमेरिका ने कहा गया था कि एयरस्ट्राइक में आम लोगों को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बाद में बताया गया कि जिस वाहन पर एयरस्ट्राइक की गई थी, उसमें रखे विस्फोटक में धमाका होने से आम लोगों को नुकसान पहुंचा है। इस एयरस्ट्राइक में काबुल के खाजे बुघरा इलाके में रहने वाले एक परिवार के नौ लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में एक दो साल की बच्ची भी शामिल है।
तालिबान ने एयरस्ट्राइक की निंदा की
तालिबान ने इस्लामिक स्टेट के संदिग्ध आतंकी पर एयरस्ट्राइक की निंदा करते हुए कहा कि अमेरिका ने अफगानिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन किया है। उसके प्रवक्ता बिलाल करीमी ने कहा कि दूसरों की धरती पर ऐसे ऑपरेशन ठीक नहीं है और अमेरिका को पहले इसकी जानकारी देनी चाहिए थी। करीमी ने कहा, "अमेरिका जब भी ऐसे अभियान चलाएगा, हम उसकी निंदा करेंगे।" बता दें कि यह स्ट्राइक स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजे हुई थी।
काबुल से लौटने लगे हैं अमेरिकी सैनिक
काबुल में अमेरिका का सैन्य अभियान 31 अगस्त को समाप्त हो रहा है और इसे देखते हुए उसके सैनिक लौटने लगे हैं। पिछले सप्ताह काबुल हवाई अड्डे पर अमेरिका के 5,800 सैनिक थे, जिनमें से 1,800 अब लौट चुके हैं। आम लोगों की बात करें तो अमेरिका अब तक 1,14,400 लोगों को सुरक्षित निकाल चुका है जिनमें हजारों अफगान नागरिक भी शामिल हैं। ब्रिटेन, फ्रांस, स्पेन, जर्मनी और कनाडा जैसे देश निकासी अभियान बंद कर चुके हैं।