उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में सरकार बनाने को लेकर प्रधानमंत्री आवास पर भाजपा की बैठक
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में सरकार के निर्माण को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर भाजपा की उच्च स्तरीय बैठक हुई। NDTV के सूत्रों के अनुसार, बैठक में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने प्रधानमंत्री को प्रदेश नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद लिए गए फैसलों की जानकारी दी। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।
नेताओं की अपेक्षाओं में सामंजस्य बैठाने की कोशिश कर रही भाजपा
सूत्रों के अनुसार, हालिया विधानसभा चुनावों में चार राज्यों में जीत के बाद भाजपा प्रदेश नेताओं की अपेक्षाओं में सामंजस्य बैठाने की कोशिश कर रही है ताकि पार्टी आंतरिक कलह का शिकार न हो। मणिपुर और गोवा में एक भी गलत कदम पार्टी को भारी पड़ सकता है क्योंकि इन दोनों ही राज्यों में भाजपा को बहुमत के बराबर सीटें मिली हैं। गोवा में तो उसे पूर्ण बहुमत से एक सीट कम मिली है।
उत्तर प्रदेश में उपमुख्यमंत्री को लेकर संशय
उत्तर प्रदेश में भाजपा को मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कोई समस्या नहीं है और योगी आदित्यनाथ ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे। हालांकि उपमुख्यमंत्री को लेकर संशय बना हुआ है। पहले कार्यकाल में उपमुख्यमंत्री रहे केशव प्रसाद मौर्य को अपनी सीट से अपना दल (कमेरावादी) की पल्लवी पटेल के हाथों हार का सामना करना पड़ा है, ऐसे में उन्हें दोबारा उपमुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। सूत्रों के अनुसार, वरिष्ठ नेता एके शर्मा इस पद की रेस में हैं।
मणिपुर के मुख्यमंत्री बने रहेंगे एन बीरेन सिंह
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर ये बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब आज ही भाजपा ने मणिपुर में एन बीरेन सिंह के मुख्यमंत्री बने रहने का ऐलान किया है। उन्होंने इस पद की रेस में बिश्वजीत सिंह और युमनाम खेमचंद को मात दी। बीेरेन के नाम का ऐलान करने से पहले तीनों उम्मीदवारों को कल दिल्ली बुलाया गया था। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कल हो सकता है।
विधानसभा चुनावों में शानदार रहा भाजपा का प्रदर्शन
10 मार्च को आए पांच विधानसभा चुनावों के नतीजों में भाजपा ने पांच में चार राज्यों में जीत दर्ज की थी। उसने राजनीतिक तौर पर बेहद महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश में सहयोगियों के साथ मिलकर 403 में से 275 सीटों पर जीत दर्ज की, वहीं उत्तराखंड में उसने 70 में से 47 सीटें जीतीं। मणिपुर में पार्टी ने 60 में से 32 सीटों पर जीत दर्ज की, वहीं गोवा में 40 में से 20 सीटें उसके खाते में आईं।