
ओमिक्रॉन: पंजाब में नाइट कर्फ्यू का ऐलान, स्कूल-कॉलेज बंद किए गए
क्या है खबर?
कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों में तेज वृद्धि के बीच पंजाब सरकार ने आज राज्य में नई पाबंदियों का ऐलान किया। सरकार के आदेश के अनुसार, राज्य में 15 जनवरी तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।
स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में ऑफलाइन कक्षाओं को बंद करने का निर्देश भी दिया गया है और अब इनमें ऑनलाइन कक्षाओं के जरिए पढ़ाई होगी।
मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज को खुलने की इजाजत दी गई है।
पाबंदियां
पंजाब में क्या-क्या पाबंदियां लगाई गईं?
सरकार के नए आदेश के अनुसार, राज्य में बार, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, मॉल्स, रेस्टोरेंट्स, स्पा, म्यूजियम और चिड़ियाघर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम कर सकेंगे, लेकिन इसके लिए सभी कर्मचारियों का पूर्ण वैक्सीनेशन अनिवार्य है।
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्टेडियम, स्विमिंग पूल और जिम को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और केवल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में हिस्सा लेने जा रहे खिलाड़ी इनमें ट्रेनिंग कर सकेंगे।
दफ्तरों में केवल पूर्ण वैक्सीनेटेड कर्मचारियों को आने की इजाजत होगी।
सवाल
चुनावी रैलियों पर कोई पाबंदी नहीं
पंजाब सरकार ने ये नई पाबंदियां ऐसे समय पर लगाई हैं जब आने वाले महीनों में राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और सभी पार्टियां रैलियां करने में व्यस्त हैं।
आश्चर्य की बात ये है कि इन राजनीतिक रैलियों और सभाओं पर किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाई गई है, जबकि इन्हीं में कोरोना वायरस के फैलने के सबसे मुफीद परिस्थितियां होती हैं।
रैलियों में जमकर भीड़ होती है और लोग मास्क लगाने जैसे नियमों का पालन नहीं करते।
अन्य राज्य
अन्य राज्यों में भी लगाई गई हैं नाइट कर्फ्यू जैसी पाबंदियां
बता दें कि पंजाब से पहले अन्य कई राज्यों में भी नाइट कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगाई जा चुकी हैं।
मध्य प्रदेश में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक का नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। उत्तर प्रदेश में भी इन्हीं सात घंटों के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। हरियाणा और महाराष्ट्र अन्य वो राज्य हैं जहां नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।
गुजरात, दिल्ली, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में भी नाइट कर्फ्यू समेत अन्य पाबंदियां लगाई गई हैं।
महामारी की स्थिति
पंजाब और देश में क्या है महामारी की स्थिति?
पंजाब में मामलों में तेज वृद्धि देखने को मिल रही है। जहां 28 दिसंबर को राज्य में 51 नए मामले सामने आए थे, वहीं कल यहां 419 नए मामले सामने आए।
इस दौरान टेस्ट की संख्या में भी कमी आई जिसके कारण पॉजिटिविटी रेट में वृद्धि हुई है।
राष्ट्रीय स्तर पर भी मामलों में तेज इजाफा हुआ है। जहां दिसंबर के आखिरी सप्ताह में देश में 6,000-8,000 मामले आ रहे थे, वहीं आज 37,379 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।