LOADING...
अहमदाबाद: छात्र को चाकू मारने वाले आरोपी की दोस्त से बातचीत आई सामने, कोई पछतावा नहीं
अहमदाबाद घटना में दोस्तों की बातचीत वायरल

अहमदाबाद: छात्र को चाकू मारने वाले आरोपी की दोस्त से बातचीत आई सामने, कोई पछतावा नहीं

लेखन गजेंद्र
Aug 21, 2025
10:33 am

क्या है खबर?

गुजरात के अहमदाबाद में 10वीं के छात्र नयन को चाकू मारने वाले 8वीं के छात्र में घटना को लेकर कोई पछतावा नहीं है। यह खुलासा उसकी बातचीत से हुआ है। आरोपी छात्र ने वारदात के बाद अपने एक दोस्त से मोबाइल पर चैटिंग की, जिसमें उसने कहा कि अब जो हो गया, वो बीत गया है। आरोपी छात्र ने बातचीत में चाकू मारने की बात भी कबूल की है।

बातचीत

आरोपी छात्र और उसके दोस्त के बीच क्या हुई बातचीत?

आरोपी को उसके एक दोस्त ने मोबाइल पर संदेश भेजा कि क्या उसने आज स्कूल में कुछ किया है। इस पर आरोपी ने हां में जवाब दिया। दोस्त ने बताया कि जिस लड़के को उसने मारा है, वह मर चुका है। बातचीत से लग रहा है कि आरोपी छात्र को 10वीं के छात्र का नाम भी नहीं पता था। बाद में आरोपी दोस्त से कहता कि उसके कॉमन दोस्त को बता दे कि उसी ने चाकू मारा है।

ट्विटर पोस्ट

आरोपी छात्र और दोस्त के साथ बातचीत 1

ट्विटर पोस्ट

आरोपी छात्र और दोस्त के बीच बातचीत 2

घटना

क्या है मामला?

अहमदाबाद के खोखरा स्थित सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट स्कूल में कक्षा 10 के छात्र नयन और कक्षा 8 के छात्र के बीच कुछ दिन पहले बहस हुई थी। मंगलवार को कक्षा 8 के छात्र ने छुट्टी के समय नयन के पेंट में चाकू घोंप दिया। छात्र की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। इसके बाद अहमदाबाद में बवाल फैल गया है। गुस्सायी भीड़ ने स्कूल में हमला कर तोड़फोड़ कर दिया। घटना को सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है।

जानकारी

छात्र की मौत पर राजनीति

छात्र की मौत के बाद अहमदाबाद में राजनीति शुरू हो गई है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने गुरुवार को मणिनगर, काकरिया, ईसनपुर इलाकों में बंद का ऐलान किया है। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) भी प्रदर्शन कर रही है।