कोरोना: दुनिया में लगातार दूसरे दिन 10 लाख से अधिक मामले, कई देशों में टूटा रिकॉर्ड
क्या है खबर?
करीब दो साल से महामारी का प्रकोप झेल रही दुनिया के लिए चुनौती बढ़ती जा रही है।
सोमवार के बाद मंगलवार को भी लगातार दूसरे दिन दुनियाभर में कोरोना के नए मामलों की संख्या 10 लाख पार कर गई।
बीते दिन अमेरिका, फ्रांस, इटली, ग्रीस और पुर्तगाल आदि देशों में महामारी की शुरुआत के बाद अब तक के सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए।
अकेले अमेरिका में चार लाख से अधिक लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
जानकारी
मंगलवार को मिले 13.04 लाख मरीज
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को दुनियाभर में 13.04 लाख मामले सामने आए थे, जो सोमवार को मिले 14.4 लाख मामलों से थोड़े कम हैं। ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रसार को देखते हुए संक्रमण की यह रफ्तार जारी रहने की आशंका जताई जा रही है।
कोरोना संकट
अमेरिका में मिले 4.4 लाख नए मरीज
अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज एंड प्रीवेंशन (CDC) के अनुसार, बीते 24 घंटों में अमेरिका में 4.4 लाख नए मामले दर्ज हुए हैं। यह अमेरिका में एक दिन में मिले मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है।
हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि क्रिसमस के चलते रिपोर्ट आने में देरी होने के कारण एक साथ इतने मामले सामने आए हैं। CDC के प्रवक्ता ने कहा कि नए साल के बाद संक्रमण के मामलों की गिनती स्थिर हो जाएगी।
कोरोना वायरस
अमेरिका में ओमिक्रॉन का प्रसार हुआ कम
अमेरिका में नए मामलों का साप्ताहिक औसत भी बढ़ रहा है और अब यह इस साल जनवरी के बाद उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा है।
स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि यहां ओमिक्रॉन का प्रसार कम हुआ है। पहले जहां नए मामलों में 73 प्रतिशत मामले ओमिक्रॉन के पाए जा रहे थे, वहीं अब यह संख्या 59 प्रतिशत हो गई है।
विशेषज्ञों ने बताया कि अमेरिका में अभी भी अस्पताल में भर्ती होने वाले अधिकतर मरीज डेल्टा से संक्रमित हैं।
कोरोना संक्रमण
फ्रांस में भी टूटा रिकॉर्ड
फ्रांस में मंगलवार को यूरोप के सर्वाधिक कोरोना मामले (1,79,807) दर्ज किए गए। यहां के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हालात देखते हुए लग रहा है कि जनवरी की शुरुआत तक नए मामलों की संख्या 2.5 लाख तक जा सकती है।
फ्रेंच हॉस्पिटल फेडरेशन ने कहा कि 'सबसे मुश्किल हफ्ते अभी आने बाकी हैं।'
बता दें कि फ्रांस की सरकार ओमिक्रॉन के प्रसार को देखते हुए पहले ही कई पाबंदियां लागू कर चुकी है।
कोरोना वायरस
बाकी यूरोपीय देशों का क्या हाल?
इटली में बीते 24 घंटो के दौरान 78,000 मामले सामने आए, जो महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे ज्यादा हैं।
इसी तरह साइप्रस, पुर्तगाल और ग्रीस में संक्रमण की रफ्तार तेज हो रही है और यहां रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं।
महामारी के खतरे को देखते हुए बर्लिन, लंदन और पेरिस समेत कई बड़े शहरों में नए साल पर होने वाले कार्यक्रम रद्द कर कर दिए गए हैं।
जानकारी
बना हुआ है ओमिक्रॉन का खतरा- WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अपनी साप्ताहिक अपडेट में बताया है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट का खतरा अभी तक बना हुआ है।
संगठन ने बताया कि 26 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में यूरोप में कोरोना के मामलों में 57 फीसदी और अमेरिकी क्षेत्र के देशों में 30 प्रतिशत का उछाल आया है।
राहत की बात यह है कि ओमिक्रॉन अन्य वेरिएंट्स से लगभग 70 गुना अधिक संक्रामक है, लेकिन ये गंभीर रूप से बीमार नहीं करता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
मध्य अक्टूबर के स्तर पर बनी हुई हैं मौतें
ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण मामलों में भले ही उछाल आया हो, लेकिन मौतों में कोई वृद्धि नहीं देखने को मिली है।
अभी दुनिया में रोजाना औसतन 7,000 मौतें हो रही हैं जो मध्य अक्टूबर के बाद से इसी स्तर पर हैं।
हालांकि अक्सर मामलों और मौतों में कुछ दिन का अंतराल रहता है, लेकिन फिर भी दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन से आए आंकड़ों से लगता है कि दोनों के बीच ये संबंध टूटा है।