Page Loader
कोरोना वायरस: 1 दिसंबर से पंजाब के सभी शहरों में 15 दिन का नाइट कर्फ्यू

कोरोना वायरस: 1 दिसंबर से पंजाब के सभी शहरों में 15 दिन का नाइट कर्फ्यू

Nov 25, 2020
04:08 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर और संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने राज्य के सभी शहरों और कस्बों में 1 दिसंबर से 15 दिन का नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। ये कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। होटल, रेस्टोरेंट्स और विवाह स्थलों को भी रात 9:30 बजे तक सब बंद करने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये ऐलान किए।

अन्य निर्देश

फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना हुआ दोगुना

अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमरिंदर सिंह ने सार्वजनिक स्थलों पर फेस मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर लगने वाले जुर्माने को दोगुना करने का ऐलान भी किया। अब इन नियमों का उल्लंघन करने पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगेगा। उन्होंने निजी अस्पतालों को बेडों का उपलब्धता की समीक्षा करने और भविष्य की जरूरतों को देखते हुए अतिरिक्त डॉक्टर्स और नर्सेज नियुक्त करने का निर्देश भी दिया।

स्थिति

पंजाब में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?

पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले एक बार फिर धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं और मंगलवार को यहां 614 नए मामले सामने आए, वहीं 22 मरीजों ने संक्रमण की वजह से दम तोड़ा। राज्य में अब तक कुल 1,47,665 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 4,653 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में संक्रमण की मृत्यु दर 3.15 प्रतिशत है और वह देश के सर्वाधिक मृत्यु दर वाले राज्यों में शामिल है।

नाइट कर्फ्यू

नाइट कर्फ्यू लगाने वाला पांचवां राज्य बना पंजाब

गौरतलब है कि पंजाब कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण नाइट कर्फ्यू लगाने वाला पंजाब पांचवां राज्य है और उससे पहले राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में भी ऐेसे ही आदेश जारी किए जा चुके हैं। मध्य प्रदेश के छह शहरों- भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रतलाम, जबलपुर और विदिशा- में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। वहीं गुजरात के चार शहरों- अहमदाबाद, सूरत, राजकोट और वडोदरा- में भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।

अन्य राज्य

राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में भी लगाया गया नाइट कर्फ्यू

राजस्थान के आठ जिलों में भी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। इनमें जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर, कोटा और भीलवाड़ा जिले शामिल हैं। इसके अलावा राज्य के आधे जिलों में धारा 144 भी लगाई गई है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश की सरकार ने भी कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित चार जिलों- मंडी, कांगरा, शिमला और कुल्लू- में नाइट कर्फ्यू लगाया है जो 15 दिसंबर तक लागू रहेगा।

डाटा

पूरे देश में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?

पूरे भारत में अभी तक 92.22 लाख लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं लगभग 1.35 लाख लोगों की मौत हुई है। लगभग 86.43 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं और देश की रिकवरी रेट 93,72 प्रतिशत है।