कोरोना के चलते एक हफ्ते के लिए टली 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग
क्या है खबर?
कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने मनोरंजन जगत को बड़ा झटका दिया था। कई फिल्मों की रिलीज और शोज का कार्यक्रम बाधित हुआ था।
अब एक बार फिर से कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट खतरा बनकर सामने आया है।
खबर है कि कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के चलते कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग एक हफ्ते के लिए टल गई है।
इस शो को मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा होस्ट करते हैं।
रिपोर्ट
शो की कलाकार अर्चना पूरन सिंह ने किया खुलासा
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे को देखते हुए 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग को एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है।
28 दिसंबर को शो की शूटिंग के बाद मेकर्स ने एक सप्ताह के लिए ब्रेक लेने का फैसला लिया है।
शो की अहम कलाकार अर्चना पूरन सिंह ने इस संबंध में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि शो की टीम कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन कर रही है।
बयान
जानिए अर्चना ने क्या कहा
अर्चना ने कहा, "ओमिक्रॉन से कौन कब तक बच सकता है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम सारे प्रोटोकॉल्स का पालन करें। जो लोग सारे नियम-कानून मान रहे हैं, उन्हें भी तो करोना हो रहा है। यह ऐसी बीमारी है, जिससे कोई बच नहीं सकता। रही बात 'द कपिल शर्मा शो' की तो एक हफ्ते तक हमारी कोई शूटिंग नहीं होने वाली है।"
अर्चना ने बताया कि उनकी टीम ने ओमिक्रॉन के कारण यह फैसला लिया है।
शूटिंग
जनवरी के पहले सप्ताह में फिर शुरू होगी शूटिंग
रिपोर्ट की मानें तो जनवरी के पहले सप्ताह में शो की शूटिंग फिर से शुरू होगी। शो की टीम पूरी तैयारी के साथ शूटिंग शुरू करना चाहेगी।
अर्चना ने आगे कहा, "हम अलर्ट तो पहले से थे, अब दोबारा अलर्ट हो गए हैं। हमारे सेट पर हमेशा सुरक्षा का ध्यान रखा गया था। हमारे सेट पर कोई भी बीमार नहीं पड़ा था। हम चाहते हैं कि ओमिक्रॉन हमारे सेट से दूर रहे।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'द कपिल शर्मा शो' में अर्चना जज की भूमिका में नजर आती हैं। वह अपने ठहाके और हंसी के लिए जानी जाती हैं। कपिल के साथ उनकी जुगलबंदी और हंसी-मजाक देखने लायक होती है।
प्रसारण
21 अगस्त से शुरू हुआ था कपिल के शो का प्रसारण
लंबे ब्रेक के बाद 'द कपिल शर्मा शो' का नया सीजन 21 अगस्त से शुरू हुआ था।
इस बार शो में कपिल, कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, चंदन प्रभाकर, सुमोना चक्रवर्ती, कीकू शारदा के अलावा सुदेश लहरी और रोशेल राव भी हैं। शो में अब तक कई सितारे नजर आ चुके हैं।
इसका प्रसारण सोनी टीवी पर होता है। शो में अपने बिंदास अंदाज और मशहूर हस्तियों से गुफ्तगू के कारण कपिल हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं।
कोरोना वायरस
कैसे हैं देश में कोरोना के हालात?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 9,195 नए मामले सामने आए और 302 मरीजों की मौत दर्ज हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,48,08,886 हो गई है।
सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 77,002 हो गई है।
देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के भी 781 मामले सामने आ चुके हैं। इसके प्रसार को रोकने के लिए कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू का भी ऐलान किया है।