बंगाल में लगाई गईं नई पाबंदियां; स्कूल-कॉलेज बंद, रात को लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में नई और कड़ी पाबंदियां का ऐलान किया है।
राज्य में तमाम शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है, वहीं नाइट कर्फ्यू की तरह रात को लोगों और वाहनों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
सरकार ने दिल्ली और मुंबई से हफ्ते में मात्र दो दिन (सोमवार और शुक्रवार) उड़ानें संचालित करने का ऐलान भी किया है।
पाबंदियां
दफ्तरों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करने का निर्देश
राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार, राज्य के सभी स्कूलों, कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में शैक्षणिक गतिविधियाें पूरी तरह से बंद रहेंगी और 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ केवल प्रशासनिक कार्य किए जा सकेंगे।
सभी सरकारी और निजी दफ्तरों को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करने का निर्देश दिया गया है। उनसे जितना संभव हो सके, उतना 'वर्क फ्रॉम होम' का उपयोग करने को कहा गया है।
मनोरंजन स्थल
पूरी तरह से बंद रहेंगे स्विमिंग पूल और जिम, 50 प्रतिशत क्षमता पर चलेंगे रेस्टोरेंट्स
स्विमिंग पूल, स्पा, जिम, ब्यूटी पार्लर, सैलून, इंटरटेनमेंट पार्क, चिड़ियाघर और पर्यटन स्थल आदि को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, वहीं शॉपिंग मॉल्स, मार्केट कॉम्प्लेक्स, रेस्टोरेंट्स, बार, सिनेमा हॉल और थिएटर को रात के 10 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करने की इजाजत दी गई है।
बैठकों और कॉन्फ्रेंस को 50 प्रतिशत क्षमता या अधिकतम 200 लोगों में जो कम हो, उसके साथ संचालित करने की मंजूरी दी गई है।
जानकारी
50 लोगों के साथ ही हो सकेंगी धार्मिक और सामाजिक सभाएं
नई पाबंदियों के तहत बंगाल सरकार ने किसी भी सामाजिक, धार्मिक या सांस्कृतिक सभा में मात्र 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी है। शादियों में भी 50 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे, वहीं अंतिम संस्कार के लिए यह संख्या 20 रहेगी।
आवाजाही
रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लोगों और वाहनों की आवाजाही पर रोक
सरकार ने रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच लोगों और वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध भी लगाया है। इस दौरान मात्र आवश्यक और आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी।
लोकल ट्रेनें शाम 7 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगी, वहीं मेट्रो अपने तय समय पर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेगी।
ये सभी पाबंदियां 15 जनवरी तक लगाई गई हैं।
सरकार ने सभी अस्पतालों से व्यवस्थाओं की समीक्षा करने को भी कहा है।
महामारी की स्थिति
पश्चिम बंगाल में क्या है महामारी की स्थिति?
बंगाल में पिछले कुछ दिनों में दैनिक मामलों में वृद्धि देखने को मिली है और इसी के कारण ये पाबंदियां लगाई गई हैं।
शनिवार को राज्य में 4,512 नए मामले सामने आए जो शुक्रवार के मुकाबले 1,061 ज्यादा थे। अकेले राजधानी कोलकाता में 2,398 नए मामले सामने आए।
राज्य में अधिक संक्रामक ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले भी सामने आ चुके हैं और इसे ही मामलों में वृद्धि का मुख्य कारण माना जा रहा है।