बिहार में आ चुकी कोरोना की तीसरी लहर- नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य में कोरोना वायरस की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा, "कोविड-19 ने आज पूरी दुनिया को परेशान कर रखा है। यह 2019 में आ गया था, लेकिन हम लोग तो 2020 में इसके बारे में जान पाए। अब कोरोना की तीसरी लहर बिहार में आ गई है।" बता दें कि बिहार में मंगलवार को 47 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
नीतीश ने की डॉक्टरों की तारीफ
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के एक कार्यक्रम में बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना काल में डॉक्टरों के काम को शब्दों पर बयान नहीं किया जा सकता। स्वास्थ्यकर्मियों का अभिनंदन करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टर धरती पर भगवान हैं। उन्होंने आगे कहा कि डॉक्टरों ने कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान प्रशंसनीय कार्य किया है। अब कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयारियां की जा रही हैं।
कुछ जिलों में फिर मिलने लगे मरीज
बिहार में मंगलवार को कई दिनों बाद 47 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे पहले रोजाना यह आंकड़ा 5 से 10 के बीच रह रहा था। बीते चार दिनों में राज्य में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या दोगुनी हो गई है। कुछ जिले ऐसे हैं, जहां कई हफ्तों बाद कोरोना वायरस के मरीज मिलने लगे हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही IMA ने देश में तीसरी लहर आने की आशंका जताई थी।
ओमिक्रॉन का मामला नहीं
राहत की बात यह है कि बिहार में अभी तक ओमिक्रॉन वेरिएंट का मामला सामने नहीं आया है। हालांकि, मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग संक्रमित मिले लोगों के सैंपलों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज रहा है। बता दें कि ओमिक्रॉन वेरिएंट बेहद तेजी से फैलता है और अभी इसके कारण कई देशों में रिकॉर्ड मरीज मिल रहे हैं, जिसके चलते पाबंदियों का दौर फिर से लौट आया है।
नए साल के मौके पर बंद रहेंगे पार्क और चिड़ियाघर
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बिहार में आधिकारिक तौर पर 7,26,529 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें से 156 सक्रिय मामले हैं, 7,14,277 लोग महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं और 12,096 लोगों की मौत हुई है। नए वेरिएंट के खतरे और संक्रमण के प्रसार पर रोक के लिए राज्य सरकार ने 21 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक राज्य के सभी पार्क, चिड़ियाघर और उद्यान बंद करने का फैसला किया है।
देश में क्या है संक्रमण की स्थिति?
भारत में बीते दिन कोरोना के 9,195 नए मामले सामने आए और 302 मरीजों की मौत दर्ज हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,48,08,886 हो गई है। इनमें से 77,002 सक्रिय मामले हैं और 4,80,592 लोगों की मौत हुई है। कई दिनों बाद सक्रिय मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। वहीं ओमिक्रॉन वेरिएंट की बात करें तो देश में अब तक इसके 781 मामले दर्ज हो चुके हैं।