
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच जयपुर में एक हफ्ते में रिकॉर्ड 4,000 शादियां
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के मामलों में उछाल का सामना कर रहे राजस्थान में बुधवार से लेकर 30 नवंबर के बीच रिकॉर्ड संख्या में शादियां होंगी।
अकेले राजधानी जयपुर में इस दौरान 4,000 से अधिक शादियां होनी हैं। ये शादियां 25 नवंबर, 27 नवंबर और 30 नवंबर को होनी हैं जो इस सीजन में शादी के लिए सबसे शुभ दिन हैं।
शादियों की इस रिकॉर्ड संख्या ने स्वास्थ्य अधिकारियों को परेशानी में डाल दिया है और उन्हें संक्रमण फैलने का डर है।
स्थिति
राजस्थान में रोजाना सामने आ रहे 3,000 से अधिक नए मामले
अभी तक कोरोना वायरस महामारी को संतोषजनक तरीके से काबू में करने में कामयाब रहे राजस्थान में पिछले कुछ हफ्तों में संक्रमण के मामले बढ़े हैं और अभी यहां रोजाना 3,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं।
पिछले चार दिन में राज्य में मामलों में 1.34 प्रतिशत वृद्धि आई है और सक्रिय मामलों की संख्या 26,000 से अधिक हो गई है।
जयपुर में रोजाना 600 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं, जो राज्य में सबसे अधिक हैं।
नियमों में कड़ाई
राज्य सरकार ने कड़े किए हैं शादियों से संबंधित नियम
मामलों में इसी वृद्धि को देखते हुए राजस्थान सरकार ने शादियों में शामिल हो सकने वाले मेहमानों की संख्या घटाकर 100 कर दी है और समारोह में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।
इसके अलावा सैनिटाइजर्स के उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को भी अनिवार्य किया गया है। लोगों को बारात निकालने की इजाजत भी नहीं होगी।
इन नियमों का उल्लंघन करने पर शादी के बाद 25,000 रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है।
आशंका
पाबंदियों के बावजूद सुपर-स्प्रेडर साबित हो सकती हैं शादियां
हालांकि सरकार और विशेषज्ञों को चिंता है कि इतनी रिकॉर्ड संख्या में शादी होने के कारण ये पाबंदियां भी कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने में नाकाम रह सकती हैं और शादियां सुपर-स्प्रेडर का काम कर सकती हैं। उन्होंने अपनी इस आशंका के पीछे दिवाली और अन्य त्योहारों के बाद बढ़ी संक्रमण की रफ्तार का हवाला दिया है।
इसके अलावा विशेषज्ञों ने ये भी कहा है कि शादी के बाद जुर्माने का प्रावधान कारगर सिद्ध नहीं होगा।
दिक्कतें
पाबंदियों से शादियों में भी हो रही दिक्कतें
राज्य सरकार के शादियों में शामिल हो सकने वाले मेहमानों की संख्या को सीमित करने से लोगों को भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें अपने कई खास रिश्तेदारों और दोस्तों को छोड़ना पड़ रहा है।
इसके अलावा उन्हें आर्थिक नुकसान का भी सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उन्होंने सारी तैयारियां ज्यादा मेहमानों के हिसाब से की थीं।
नाइट कर्फ्यू के कारण भी शादियों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
महामारी
राजस्थान और पूरे देश में क्या है महामारी की स्थिति?
राजस्थान में अभी तक 2,53,767 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 2,218 मरीजों की मौत हुई है। बुधवार को राज्य में 3,285 नए मामले सामने आए और 18 लोगों की मौत हुई।
पूरे देश की बात करें तो अब तक 92.66 लाख लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 1.35 लाख लोग को संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। 86.79 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं।