पंजाब: अकाली दल नेता की गाड़ी से गिरकर किसान घायल, फायरिंग का भी आरोप
बुधवार को पंजाब में प्रदर्शनकारी किसान और शिरोमणि अकाली दल (SAD) आमने-सामने आ गए। अकाली दल ने किसानों पर पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के काफिले में शामिल गाड़ी पर हमला करने का आरोप लगाया है। वहीं एक वीडियो में दिख रहा है कि दो प्रदर्शनकारी गाड़ी के बोनट पर बैठे हैं और वाहन के रफ्तार भरने के कारण उनमें से एक गिरकर घायल हो जाता है। किसानों ने अकाली नेताओं पर गोली चलाने का भी आरोप लगाया है।
मामला कहां से शुरू हुआ?
बुधवार को हरसिमरत कौर बादल फिरोजपुर जिले में चुनावी सभा करने पहुंची थीं। इसकी जानकारी मिलने पर किसान इकट्ठा हो गए। किसान नेता हरनेक सिंह मेहमा ने बताया, "हमें हरसिमरत से सवाल पूछने की इजाजत नहीं मिली थी और अकाली कार्यकर्ताओं ने 2-3 किसानों के साथ मारपीट की। इसके खिलाफ प्रदर्शन करते हुए हम धरने पर बैठ गए। हरसिमरत कौर की गाड़ी निकल चुकी थी। फिर जब पूर्व विधायक जोगिंदर जिंदू की गाड़ी आई तो हमने उसे रोक लिया।"
कार्रवाई की मांग को लेकर आज धरना देंगे किसान
मेहमा और एक अन्य किसान गाड़ी को रोककर उसके बोनट पर बैठ गए। उनका आरोप है कि गाड़ी में बैठे नेताओं ने रफ्तार बढ़ा दी, जिसके बाद उनके साथ बोनट पर बैठे दर्शन सिंह नीचे गिर गए और उनको चोट आई है। इस घटना का विरोध करने के लिए आज 30 से अधिक किसान संगठन फिरोजपुर में इकट्ठा होंगे। किसानों ने फायरिंग करने वाले नेताओं पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।
किसानों ने बताई लखीमपुर जैसी घटना
भारतीय किसान यूनियन (डकौंदा) के प्रमुख बूटा सिंह बुर्जगिल ने कहा, "यह लखीमपुर खीरी हिंसा जैसी घटना थी, जहां अकाली दल के गुंडों ने किसानों को रौंदने का प्रयास किया, लेकिन वो भाग्यशाली निकले। हालांकि, इस घटना में हमारे कार्यकर्ता को चोट आई है।"
अकाली दल का कांग्रेस पर आरोप
दूसरी तरफ अकाली दल ने इस घटना के पीछे कांग्रेस का हाथ बताया है। हरसिमरत कौर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायक परमिंदर सिंह पिंकी के भेजे गुंडों ने किसान बनकर अकाली नेताओं पर हमला किया और गोलियां चलाईं। उन्होंने कहा कि गोलीबारी अकाली नेताओं ने नहीं बल्कि कांग्रेस नेताओं की तरफ से की गई थी। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपने पास इसके सबूत होने का भी दावा किया है।
पिंकी ने आरोपों का खंडन किया
कांग्रेस नेता पिंकी ने आरोपों को खंडन करते हुए हरसिमरत कौर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसानों ने खुद यह बयान दिया है कि उन पर अकाली नेता वरदेव मान और जोगिंदर जिंदू ने हमला किया था। सबूत के तौर पर इसकी वीडियो फूटेज भी है। उन्होंने अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल से वरदेव मान को पार्टी से निकालने की मांग की है।
पुलिस क्या कह रही है?
फिरोजपुर के SSP हरमनदीप सिंह हंस ने कहा, "हमें एक घटना का पता चला है कि जिसमें अकाली नेताओं की कार के बोनट पर लोगों के बैठे होने के बाद भी यह चलती रही। गोलीबारी के भी आरोप सामने आए हैं। अकाली दल ने भी अपनी एक कार पर हमले का आरोप लगाया है। दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करने से पहले हमें तथ्यों को सत्यापित कर रहे हैं।" उन्होंने बताया कि पुलिस सभी आरोपों की जांच कर रही है।