Page Loader
कोरोना वायरस: ममता बनर्जी ने माना- पश्चिम बंगाल में शुरू हो चुका है कम्युनिटी ट्रांसमिशन

कोरोना वायरस: ममता बनर्जी ने माना- पश्चिम बंगाल में शुरू हो चुका है कम्युनिटी ट्रांसमिशन

Oct 04, 2020
12:53 pm

क्या है खबर?

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 65 लाख से पार हो गई है और एक लाख से ज्यादा लोग इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। देश के कई हिस्से ऐसे हैं, जहां कोरोना संक्रमण का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है। अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी माना है कि राज्य में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है। हालांकि, इसके बावजूद मुख्यमंत्री ने बड़ी संख्या में लोगों के साथ जुलूस निकाला था।

बयान

हम महामारी के बीच में हैं- ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कहा, "हम कोरोना वायरस महामारी के बीच में हैं। हमारे तीन विधायकों की मौत हो चुकी है। हमें नहीं पता कि देशभर में कितने लोग जान गंवा चुके हं। कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है।" आगामी दुर्गा पूजा के मौके पर होने वाले आयोजनों और भीड़भाड़ को लेकर चिंता जताते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि तमाम ऐहतियातों और सुरक्षा कदमों के बावजूद सरकार इसे पूरी तरह प्रतिबंधित नहीं कर सकती।

बयान

महामारी के बावजूद भाजपा कर रही रैलियां- ममता

भाजपा पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा, "कोरोना वायरस महामारी के कारण हमने पिछले कुछ महीनों में कोई भी रैली आयोजित नहीं की है। भाजपा अकेले रैलियां कर रही है, जहां बिना रुके नफरत और कोरोना वायरस फैलाया जा रहा है।"

लापरवाही

ममता के जुलूस में बिना मास्क पहने नजर आए लोग

ममता ने शनिवार को हाथरस मामले को लेकर कोलकाता में पैदल मार्च निकाला था। उनके साथ बड़ी संख्या में उनके पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसमें हिस्सा लिया। भले ही ममता मास्क पहने और बाकी लोगों से पर्याप्त दूरी रखते हुए मार्च का नेतृत्व कर रही थीं, लेकिन उनके कार्यकर्ता न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे और न ही कुछ लोगों ने मास्क पहना हुआ था। इससे लोगों के साथ-साथ सरकार की गंभीरता पर भी सवाल उठता है।

कोरोना वायरस

क्या होता है कम्युनिटी ट्रांसमिशन?

यह लोकल ट्रांसमिशन का बड़ा रूप होता है। कम्युनिटी ट्रांसमिशन तब शुरू होता है, जब कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जाए, लेकिन यह पता न चले कि वह व्यक्ति संक्रमित कैसे हुआ। अगर कोई ऐसा व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है, जो न तो कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से लौटा है और न ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया है तो इसे कम्युनिटी ट्रांसमिशन का मामला माना जाएगा।

कोरोना वायरस

कब पता चलता है कि कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया?

आसान भाषा में जब एक तय क्षेत्र में संक्रमण के स्त्रोत का पता नहीं चलता है तो यह मान लिया जाता है कि कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है। हर राज्य में स्वास्थ्य विभाग संक्रमित पाए गए लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करता है। अगर ज्यादातर मामलों में संक्रमण के स्त्रोत का पता नहीं चल पाता है तो यह इस बात का संकेत है कि उस इलाके में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है।

आंकड़े

बंगाल और देश में कोरोना के कितने मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बंगाल में लगभग 2.7 लाख लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 27,130 सक्रिय मामले हैं और 5,132 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अगर पूरे देश की बात करें तो कोरोना के कुल मामले 65 लाख से अधिक हो गए हैं। इनमें से 55 लाख से अधिक महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं और 1,01,782 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 9,37,625 हो गई है।