साइक्लोन अम्फान: पश्चिम बंगाल को 1,000 करोड़ और ओडिशा को 500 करोड़ का राहत पैकेज
क्या है खबर?
बंगाल की खड़ी में उठे दो दशक के सबसे खतरनाक सुपर साइक्लोन 'अम्फान' ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल में जमकर तबाही मचाई है।
इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के साइक्लोन से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।
इसके बाद प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल की सहायता के लिए 1,000 करोड़ रुपये तो ओडिशा के लिए 500 करोड़ रुपये का राहत पैकेज देने की घोषणा की है।
बयान
प्रधानमंत्री ने कही केंद्र सरकार के अम्फान प्रभावितों के साथ होने की बात
पश्चिम बंगाल के साइक्लोन से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अम्फान से प्रभावित लोगों की तत्काल सहायता के लिए केंद्र सरकार राज्य को 1,000 करोड़ रुपये आवंटित कर रही है।
उन्होंने कहा कि पुनर्वास, पुनर्निर्माण से संबंधित सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जाएगा। सभी लोग चाहते हैं कि पश्चिम बंगाल आगे बढ़े। केंद्र समस्या की घड़ी में हमेशा पश्चिम बंगाल के साथ खड़ा रहेगा।
बैठक
प्रधानमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण के बाद ली अधिकारियों की बैठक
हवाई सर्वेक्षण के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्यपाल जगदीप धनखड़ और राज्य के अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
इसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल की इस दुख खड़ी में वह पूरा सहयोग देंगे। बंगाल जल्द-जल्द से खड़ा हो जाए और तेज गति से आगे बढे़। इसके लिए भारत सरकार बंगाल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी और सभी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए बंगाल सरकार की मदद करेगी।
जानकारी
प्रधामंत्री ने की मुआवजा राशि की घोषणा
हवाई सर्वेक्षण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साइक्लोन अम्फान से हुए हादसों में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50,000-50,000 हजार रुपये का मुआवजा देने की भी घोषणा की।
मास्क
मास्क लगाकर किया हवाई सर्वेक्षण
प्रधामंत्री मोदी ने हवाई सर्वेक्षण के दौरान कोरोना महामारी से बचने के लिए मुंह पर दुपट्टा लगाए रखा। इसी तरह मुख्यमंत्री बनर्जी और राज्यपाल धनकड़ ने भी मास्क का उपयोग किया।
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री बनर्जी प्रधानमंत्री से कुछ दूरी पर बैठी हुई नजर आई।
इससे पहले सुबह करीब 11 बजे मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने कोलकाता हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की। इसके बाद वह सर्वेक्षण के लिए रवाना हो गए।
मांग
मुख्यमंत्री बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी से की थी क्षेत्र का दौरा करने की मांग
साइक्लोन अम्फान की वजह से ओडिश और पश्चिम बंगाल में मची भारी तबाही को देखते हुए गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से वित्तीय सहायता की उम्मीद की थीं।
उन्होंने कहा था कि उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, कोलकाता, पश्चिमी मेदनीपुर, पूर्वी मेदनीपुर आदि जिलों में बहुत नुकसान हुआ है।
उन्होंने राज्य में एक लाख करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाते हुए प्रधानमंत्री मोदी से क्षेत्र का दौरा करने की मांग की थी।
मौत
पश्चिम बंगाल में हुई 80 लोगों की मौत
बता दें कि सुपर साइक्लोन अम्फान के कारण पश्चिम बंगाल में करीब 80 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा 35 लोगों की मौत उत्तर और दक्षिण 24 परगना में हुई है।
हसनाबाद-हिंगलगंज क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित रहा और इछामाती नदी के किनारे बसे करीब 60 गांव जलमग्न हो गए।
इसी प्रकार तेज हवाओं के कारण सैकड़ों मकान धराशाही हो गए। इससे चलते वर्तमान में हजारों लोग बेघर हैं और उन्हें आश्रय स्थलों में रखा जा रहा है।
ओडिशा
ओडिशा के प्रभातिव इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर की राहत पैकेज की घोषणा
पश्चिम बंगाल के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा में भी मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया।
सर्वेक्षण के बाद उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पहली सहायता के रूप में ओडिशा को 500 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। सबसे पहले सर्वेक्षण और पुनर्वास के लिए काम किया जाएगा। केंद्र हरसंभव ओडिशा सरकार की मदद करेगा।
बता दें कि ओडिशा में साइक्लोन के कारण 44.8 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।