JNU हिंसा: पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष ने उठाए सवाल, कहा- सिर पर खून था या रंग?
क्या है खबर?
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में नकाबपोश बदमाशों द्वारा छात्रों और शिक्षकों पर हमला किए जाने की घटना को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन इसी बीच पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने घटना की वास्तविकता पर सवाल उठाते हुए आग में घी डालने का काम कर दिया।
उन्होंने सवाल किया कि छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष के सिर पर खून था या रंग? इस बयान के बाद देशभर में बवाल सा मच गया है।
बयान
हमें नही पता खून था या रंग- दिलीप घोष
घोष ने कहा कि JNU की घटना को लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है, लेकिन क्या आप बता सकते हैं कि JNU छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष के सिर पर खून था या लाल रंग का पेंट? अभी इसकी जांच नहीं हुई है। यह घटना मनगढ़ंत भी हो सकती है।
उन्होंने आगे कहा कि घटना की सच्चाई सामने आए बिना ही छात्र नियमित रूप से सड़कों पर विरोध कर रहे हैं और अपनी पढ़ाई का नुकसान कर रहे हैं।
जानकारी
आइशी पर हुआ था रॉड से हमला
JNU कैंपस में रविवार शाम को घुसे नकाबपोश बदमाशों ने छात्रों पर लोहे की रॉड सहित अन्य हथियारों से हमला किया था। इसमें छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष के सिर पर गंभीर चोट आई थी और बाद में उन्हें AIIMS ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया था।
प्रतिक्रिया
दिलीप घोष के बयान पर आइशी की मां ने निकाला गुस्सा
JNU की घटना के विरोध में आइशी के गृहनगर बुर्दवान जिले के दुर्गापुर गांव में कांग्रेस और CPI (M) की ट्रेड यूनियनों द्वारा संयुक्त रूप से रैली में आइशी की मां शर्मिष्ठा घोष भी शामिल हुई।
उन्होंने भाजपा अध्यक्ष के बयान पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें इस तरह के बयानों पर शर्म आती है।
शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष से बयान देने से पहले थोड़ा और मानवीय होने की अपील की है।
विरोध
छात्रों ने दिलीप घोष को बताया पागल
भाजपा अध्यक्ष के बयान के बाद छात्रों में गुस्सा है। अभिनेता कौशिक सेन ने कहा कि JNU में इतनी बड़ी घटना होने के बाद जो यह कह सकता है कि घटना मनगढ़ंत है। आइशी की चोट, सिर से निकला खून व बंधी पट्टी नकली है। वह पागल और शैतान दोनों है।
छात्रा सुकन्या देबनाथ ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष खून की कद्र नहीं करते हैं। उनसे इसी तरह के बयान की उम्मीद की जा सकती है।
पृष्ठभूमि
JNU हिंसा पर हो रहे विरोध प्रदर्शन
JNU कैंपस में रविवार शाम को घुसे नकाबपोश बदमाशों ने छात्रों पर लोहे की रॉड सहित अन्य हथियारों से हमला किया था। इसमें JNU छात्र संघ अध्यक्ष सहित 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
इसके विरोध में छात्रों और नागरिक समाज का विरोध प्रदर्शन कोलकाता में लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रों ने दक्षिण कोलकाता में एक सड़क रैली का आयोजन किया था।