कोरोना वायरस: सबसे कम मृत्यु दर वाले देशों में से एक है भारत- स्वास्थ्य मंत्रालय
लॉकडाउन के चौथे चरण में पहले की तुलना में अधिक ढील दिए जाने के बाद से भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या में प्रतिदिन रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हो रही है। सोमवार को भी 6,535 नए संक्रमित के साथ संक्रमितों की संख्या 1,45,380 पहुंच गई है। इससे लोगों की चिंता बढ़ गई है। इसी बीच स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक राहत की खबर दी है कि भारत के कोरोना वायरस से होने वाली मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम है।
भारत में है सबसे कम मृत्यु दर
कोरोना वायरस के प्रसार और लॉकडाउन की स्थिति को लेकर मंगलवार को गृह और स्वास्थ्य मंत्रालय की हुई संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना से दुनिया में हो रही मौत के मामले में भारत की मृत्यु दर सबसे कम 2.87 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि दुनिया में प्रति लाख लोगों पर 4.4 की मौत हो रही है, लेकिन भारत में 0.3 लोगों की मौत हो रही है। यह सरकार के प्रयासों का परिणाम है।
बेल्जीयम में एक लाख लोगों पर हो रही 81.2 लोगों की मौत
संयुक्त सचिव अग्रवाल ने अन्य देशों में हो रही मौत के तुलत्नामक आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि दुनिया में एक लाख लोगों पर सबसे ज्यादा मौत बेल्जीयम में 81.2 लोगों की हो रही है। इसी तरह स्पेन में 61.5, ब्रिटेन में 55.3, इटली में 54.3, फ्रांस में 42.3, स्वीडन में 39.3, नीदरलैंड में 33.8, अमेरिका में 29.3, कनाड़ा में 17.2, ब्राजील में 10.5, जर्मनी में 10, ईरान में 9.1 और मैक्सिको में 5.7 लोगों की मौत हो रही है।
भारत की रिकवरी रेट सुधकर हुई 41.61 प्रतिशत
संयुक्त सचिव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस से अब तक भारत में कुल 60,490 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। ऐसे में भारत में संक्रमितों की रिकवरी दर में भी सुधार हो रहा है। अप्रैल की शुरुआत में यह दर जहां 26 प्रतिशत पर भी, वहीं अब यह बढ़कर 41.61 प्रतिशत पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि उनका ध्यान कोरोना संक्रमितों का पता लगाकर उन्हें समय पर उपचार मुहैया कराने पर है। इससे उन्हें राहत मिल सके।
सरकार महामारी को नियंत्रित करने में रही है कामयाब
संयुक्त सचिव अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने मामलों का जल्द पता लगाने पर ध्यान केंद्रित किया है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती गई। यही कारण रहा कि सरकार महामारी पर नियंत्रण करने में कामयाब रही, लेकिन लड़ाई अभी जारी है।
प्रतिदिन की जा रही है 1.1 लाख लोगों की जांच
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में जांच की संख्या में लगातार इजाफा किया जा रहा है। मामलों में बढ़ोत्तरी दिखने का यह भी एक कारण है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में देश में प्रतिदिन करीब 1.1 लोगों के नमूने लेकर जांच की जा रही है। देश में वर्तमान में 612 प्रयोगशलाओं में जांच की जा रही है। इनमें 430 प्रयोगशालाएं सरकारी और 182 निजी हैं।
देश में यह है कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में सामने आए 6,535 नए मामलों के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,45,380 पहुंच गई है। इसी तरह 146 नए मरीजों की मौत के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा 4,167 पर पहुंच गया है। वर्तमान में देश में इस महामारी के 80,722 सक्रिय मामले हैं और 60,491 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।