कोरोना वायरस: घर से बाहर जाने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए दिशा-निर्देश
देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है फिर भी इसको लेकर लागू लॉकडाउन में कुछ ढील दे दी गई हैं जैसे अलग-अलग राज्यों में धार्मिक स्थल और मार्केट खुलने लगे हैं। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी तरफ से कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं जिसको फॉलो करके हर कोई बेहतर तरीके से खुद की देखभाल कर सकता है। आइए स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों पर गौर फरमाएं।
सोशल डिस्टेंसिंग और हाइजीन का रखें विशेष ध्यान
1) किसी को अभिवादन करते समय कम से कम छह फीट दूरी बनाए रखें। इसी तरह बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग को महत्व दें और फेस को कवर करने के लिए मास्क का जरूर इस्तेमाल करें। 2) आंख, नाक और मुंह को बार-बार छूने से बचें। इसके अलावा खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को ढक्कर रखें। साथ ही बार-बार अपने हाथों को साबुन या फिर अल्कोहल बेस्ड सैनेटाइजर से साफ करते रहें।
इन बातों पर भी जरूर गौर फरमाएं
3) सार्वजनिक स्थलों पर न ही तंबाकू का सेवन करें और न ही थूकें। 4) कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोग या उनकी देखभाल करने वालों के साथ किसी भी तरह का भेदभाव न करें क्योंकि इस समय पर उनको सबसे ज्यादा जरूरत प्रोत्साहन की है ताकि उनको कोरोना संक्रमित की देखभाल करने का होसला मिलता रहे। 5) इसी के साथ अनावश्यक यात्रा करने से बचें क्योंकि आज जितना घर से कम बाहर निकलेंगे उतना सुरक्षित रह सकेंगे।
घर से बाहर निकलने वालों के लिए बहुत जरूरी हैं ये दिशा-निर्देश
सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजनों से बचें, लेकिन अगर आयोजन अति आवश्यक हो तो मेहमानों की संख्या सीमित रखें और भीड़भाड़ वालें इलाकों में जाने से बचें। वहीं अगर कोई व्यक्ति दफ्तर जा रहा है तो उसको इन दिशा-निर्देशों का पालन जरूर करना चाहिए।
देश में ये है कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9,987 नए मामले सामने आए और 331 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। ये अब तक एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले और सबसे अधिक मौते हैं। कल 9,983 नए मामले सामने आए थे और 206 लोगों की मौत हुई थी। इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 2,66,598 हो गई है, वहीं 7,466 मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 1,29,917 है।