
महुआ मोइत्रा की आचार समिति से मांग, हीरानंदानी और देहाद्राई से जिरह का मौका दिया जाए
क्या है खबर?
लोकसभा में सवाल पूछने के बदले रिश्वत लेने के आरोपों में घिरीं तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा 2 नवंबर को आचार समिति के सामने पेश होंगी। इससे पहले उन्होंने वकील जय अनंत देहाद्राई से जिरह की मांग की है।
इस संबंध में उन्होंने आचार समिति को पत्र लिखा है, जिसमें कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से भी जिरह करने की मांग दोहराई है।
बता दें कि हीरानंदानी और देहाद्राई ने ही मोइत्रा पर आरोप लगाए हैं।
मांग
महुआ मोइत्रा ने क्या मांग की?
महुआ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 2 पन्नों का एक पत्र साझा किया है।
इसमें उन्होंने लिखा, "मैं समिति से अनुरोध कर रही हूं कि वह लिखित में जवाब दे और इस तरह की जिरह की अनुमति देने या अस्वीकार करने के अपने फैसले को रिकॉर्ड में रखे। चूंकि आचार समिति ने मीडिया को मेरा समन जारी करना उचित समझा, इसलिए मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि मैं भी अपनी 'सुनवाई' से पहले अपना पत्र जारी करूं।"
पत्र
संसदीय समिति को आपराधिक मामलों की जांच का अधिकार नहीं- महुआ
महुआ ने पत्र में दावा किया कि आचार समिति को आपराधिक मामलों की जांच का अधिकार नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि क्या आचार समिति इस तरह की कथित आपराधिकता की जांच करने के लिए सही मंच है?
महुआ ने कहा कि केवल कानून प्रवर्तन एजेंसियां ही ऐसे मामलों की जांच कर सकती हैं। महुआ ने ये भी कहा कि अगर समिति किसी विभाग से कोई रिपोर्ट मांगती है तो उसकी प्रति भी उनके साथ साझा की जाए।
पेशी
2 नवंबर को आचार समिति के सामने महुआ की पेशी
महुआ 2 नवंबर को आचार समिति के सामने पेश होंगी। उन्होंने दशहरा कार्यक्रमों का हवाला देते हुए 5 नवंबर के बाद पेश होने का अनुरोध किया था, जिसे समिति ने ठुकरा दिया।
इस पर महुआ ने कहा, "रमेश बिधूड़ी के मामले में बिलकुल उलट रवैया अपनाया गया, जिन पर संसद में नफरती भाषण देने का आरोप है। पहले उन्हें 10 अक्टूबर को तलब किया था, लेकिन वे नहीं आए।" महुआ ने इसे दोहरे मानक वाला रवैया कहा।
लोकसभा
महुआ ने स्वीकारी लोकसभा आइडी-पासवर्ड देने की बात
पहले महुआ ने हीरानंदानी से लोकसभा का लॉगिन आईडी-पासवर्ड साझा करने की बात स्वीकारी थी।
उन्होंने कहा था, "हीरानंदानी के कार्यालय में किसी शख्स ने इन सवालों को टाइप किया था, जो मैंने लोकसभा की वेबसाइट पर दिया था। इन सवालों को पूछने के बाद वे मुझे सूचित करते थे और मैं इन्हें एक बार में पढ़ लेती थी, क्योंकि मैं हमेशा अपने निर्वाचन क्षेत्र में व्यस्त रहती हूं।"
महुआ ने नगदी लेने के आरोपों को नकारा था।
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि संसद में सवाल पूछने के लिए महुआ ने हीरानंदानी से रिश्वत ली है।
दुबे ने इस संबंध में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र लिखा था। इसमें कहा गया है कि मोइत्रा ने संसद में 61 सवाल पूछे, जिनमें से लगभग 50 हीरानंदानी और उनकी कंपनी के हितों को बचाने के लिए थे।
दुबे ने ये आरोप सुप्रीम कोर्ट के वकील देहाद्रई के एक पत्र के आधार पर लगाए हैं।