Page Loader
TMC नेता मुकल रॉय की भाजपा में वापसी की अटकलें तेज, जानिए क्या है पूरा मामला
TMC नेता मुकल रॉय की भाजपा में वापसी की अटकलें तेज

TMC नेता मुकल रॉय की भाजपा में वापसी की अटकलें तेज, जानिए क्या है पूरा मामला

लेखन नवीन
Apr 19, 2023
02:40 pm

क्या है खबर?

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय जब से दिल्ली पहुंचे हैं, उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। रॉय ने कहा है कि वह अभी भी भाजपा के विधायक हैं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलना चाहते हैं। इससे पहले मंगलवार को उनके बेटे शुभ्रांशु रॉय ने कोलकाता पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पिता गायब हैं। आखिर ये पूरा मामला क्या है, आइए समझते हैं।

कौन

कौन हैं मुकुल रॉय?

रॉय TMC के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। वह पूर्व में रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। रॉय 2017 में भाजपा में शामिल हुए थे। उनके बाद सुवेंदु अधिकारी और TMC के अन्य कई नेता भी भाजपा में शामिल हुए थे। रॉय ने 2021 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की थी। हालांकि, इसके तुरंत बाद वह विधानसभा से इस्तीफा दिए बिना TMC में वापस लौट आए थे।

बयान

भाजपा में शामिल होने को लेकर मुकुल रॉय ने क्या कहा? 

बंगाल के स्थानीय चैनल को दिए इंटरव्यू में रॉय ने कहा, "मैं कुछ समय से अस्वस्थ था, इसलिए मैं राजनीति से दूर था, लेकिन अब मैं ठीक हूं और फिर से राजनीति में सक्रिय होना चाहता हूं।" रॉय ने कहा कि वह 100 प्रतिशत आश्वस्त हैं कि वह TMC से संबंध नहीं रखेंगे और उन्होंने अपने बेटे शुभ्रांशु को भी सलाह दी है कि उन्हें भी भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए क्योंकि यह उनके लिए सबसे सही होगा।

परिवार

परिवार का दावा- रॉय की मानसिक हालत ठीक नहीं 

रॉय के बेटे शुभ्रांशु ने कोलकाता के अतंरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें कहा गया था कि उनके पिता सोमवार देर शाम से लापता हैं और उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा हैं। शुभ्रांशु ने कहा, "उनके पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वह डिमेंशिया और पार्किंसन बीमारी से जूझ रहे हैं। मैं सभी से किसी अस्वस्थ व्यक्ति को लेकर राजनीति न करने का अनुरोध करता हूं।"

अटकलें

रॉय की भाजपा में जाने की अटकलें कहां से शुरू हुईं? 

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अनुपम हाजरा द्वारा रॉय की वापसी पर फेसबुक पर एक अस्पष्ट पोस्ट की गई थी। इसके बाद से ही रॉय के फिर से भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाजरा ने कहा, "ये प्रतीक्षा करने और देखने का समय है और बहुत जल्द सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।" हालांकि, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि रॉय को वापस पार्टी में शाामिल करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

जानकारी

अटकलों को लेकर रॉय के बेटे ने क्या कहा? 

शुभ्रांशु ने कहा, "ये शर्मनाक है कि कुछ लोग इतना नीचे गिर गए हैं और मेरे पिता की दिल्ली यात्रा पर राजनीति कर रहे हैं। यह TMC और हमारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को बदनाम करने का एक प्रयास है।"

बयान

रॉय के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर क्या बोले TMC नेता? 

TMC नेता सोवनदेब चट्टोपाध्याय ने भाजपा पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया है। चट्टोपाध्याय ने कहा, "मैं पिछले कई दशकों से रॉय को जानता हूं। वह इतने बीमार हैं कि वह लोगों को पहचानते तक नहीं हैं और वह एक वाक्य भी ठीक से नहीं बोल पाते हैं। अब अगर भाजपा किसी अस्वस्थ व्यक्ति का उपयोग करके राजनीति करना चाहती है तो हम ऐसी गंदी राजनीति की निंदा करते हैं।"

जांच

कोलकाता पुलिस ने की भाजपा नेता से पूछताछ

इसी बीच शुभ्रांशु द्वारा गुमशुदगी की शिकायत पर कोलकाता पुलिस ने रॉय के करीबी सहयोगी रहे भाजपा नेता पीयूष कनोडिया से पूछताछ की है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "रॉय के बेटे की शिकायत के बाद इस मामले में कथित संलिप्तता के लिए दक्षिण दमदम के एक स्थानीय भाजपा नेता से पूछताछ की गई है। हमने कुछ अधिकारियों को दिल्ली भी भेजा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या हुआ है।"