महुआ मोइत्रा ने स्वीकारी लोकसभा का आईडी-पासवर्ड देने की बात, नगदी लेने के आरोपों से इनकार
कथित घूस कांड में घिरीं तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा ने कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से लोकसभा का अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड साझा करने की बात स्वीकार की है। हालांकि, उन्होंने हीरानंदानी से इसके लिए नगदी या महंगे उपहार लेने की बात से इनकार किया है। इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में महुआ ने ये बातें कही हैं। बता दें कि महुआ पर पैसे लेने के बदले संसद में सवाल पूछने के आरोप हैं।
क्या बोलीं महुआ?
महुआ ने कहा, "हीरानंदानी के कार्यालय में किसी शख्स ने इन सवालों को टाइप किया था, जो मैंने लोकसभा की वेबसाइट पर दिया था। इन सवालों को पूछने के बाद वे मुझे सूचित करते थे और मैं इन्हें एक बार में पढ़ लेती थी, क्योंकि मैं हमेशा अपने निर्वाचन क्षेत्र में व्यस्त रहती हूं। सवालों को टाइप करने के बाद मेरे मोबाइल पर एक ओटीपी आता था। मैं यह ओटीपी उन्हें देती थी, इसके बाद ही सवाल भेजा जाता था।"
महंगे उपहार लेने के आरोपों पर क्या बोलीं महुआ?
महुआ ने हीरानंदानी से महंगे उपहार लेने के आरोपों को भी नकारा है। उन्होंने कहा कि हिरानंदानी से उन्हें 'एक स्कार्फ, कुछ लिपस्टिक और आईशैडो सहित अन्य मेकअप सामान' मिला था। उन्होंने कहा, "जहां तक मुझे याद है हीरानंदानी ने मेरे जन्मदिन पर मुझे एक हर्मेस स्कार्फ दिया था। मैंने उनसे बॉबी ब्राउन मेकअप सेट मांगा था लेकिन उन्होंने मुझे एक मैक आईशैडो और लिपस्टिक दिया।" महुआ ने मांग की कि उन्हें हीरानंदानी से बहस का मौका दिया जाए।
महुआ बोलीं- अगर पैसे लिए तो सबूत बताएं
महुआ ने कहा, "मैं हीरानंदानी से आग्रह करूंगी कि वह तुरंत आएं और बताएं कि क्या उन्होंने मुझे कुछ और दिया है? कोई भी किसी पर भी आरोप लगा सकता है, लेकिन उन आरोपों को साबित करने की जिम्मेदारी शिकायतकर्ता की होती है। हलफनामे में मुझे 2 करोड़ रुपये नगद दिए जाने का कोई उल्लेख नहीं है। अगर नगद पैसा दिया जा रहा है, तो कृपया तारीख बताएं और सभी सबूत सामने रखें।"
हीरानंदानी की कार का इस्तेमाल करती थीं महुआ
महुआ ने कहा कि जब भी वह मुंबई में होती थीं, तो हीरानंदानी की कार का इस्तेमाल करती थीं, क्योंकि वह उनके दोस्त थे। महुआ ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने घर की आंतरिक साज-सज्जा को बदलने के लिए हीरानंदानी से सलाह ली थी। उन्होंने कहा, "जब मुझे मेरा निजी बंगला आवंटित किया गया था, तो वह बुरी अवस्था में था। मैंने दर्शन से पूछा कि क्या वह अपने किसी आर्किटेक्ट को बुला सकता है।"
क्या है मामला?
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि संसद में सवाल पूछने के लिए महुआ ने हीरानंदानी से रिश्वत ली है। दुबे ने इस संबंध में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र लिखा था। इसमें कहा गया है कि मोइत्रा ने संसद में 61 सवाल पूछे, जिनमें से लगभग 50 हीरानंदानी और उनकी कंपनी के हितों को बचाने के लिए थे। दुबे ने ये आरोप सुप्रीम कोर्ट के वकील देहाद्रई के एक पत्र के आधार पर लगाए हैं।