Page Loader
रिश्वत लेकर सवाल पूछने का मामला: महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत आचार समिति को भेजी गई
महुआ मोइत्रा का मामला लोकसभा की आचार समिति को भेजा गया

रिश्वत लेकर सवाल पूछने का मामला: महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत आचार समिति को भेजी गई

लेखन गजेंद्र
Oct 17, 2023
02:19 pm

क्या है खबर?

रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत लोकसभा की आचार समिति को भेजी गई है। NDTV के मुताबिक, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के पत्र पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्रवाई करते हुए यह फैसला लिया। बिरला को भेजे पत्र में दुबे ने मोइत्रा पर संसदीय विशेषाधिकार का उल्लंघन, सदन की अवमानना और आपराधिक साजिश का आरोप लगाया है। मोइत्रा ने कहा कि वह जांच को तैयार हैं।

आरोप

निशिकांत दुबे ने क्या लगाए आरोप?

दुबे ने ओम बिरला को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि संसद में सवाल पूछने के बदले में मोइत्रा ने व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी से घूस के रूप में नकदी और उपहार लिए थे, जो विशेषाधिकार का उल्लंघन है। उन्होंने मोइत्रा पर सदन की कार्यवाही को बाधित करने और गाली-गलौज करने के भी आरोप लगाए हैं। दुबे ने मोइत्रा के खिलाफ एक जांच समिति गठित करने और उन्हें सदन से तत्काल निलंबित करने की मांग की है।

बयान

क्या कहा हीरानंदानी समूह ने?

हीरानंदानी समूह के प्रवक्ता ने कहा कि समूह हमेशा व्यापार के व्यवसाय में रहे हैं, राजनीति के व्यवसाय में नहीं, समूह ने देशहित में सरकार के साथ काम किया है और आगे भी करते रहेंगे। बता दें, दुबे ने सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्रई द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) से की गई शिकायत के आधार पर मोइत्रा पर आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि मोइत्रा ने अपने कार्यकाल में 61 सवाल पूछे, जिसमें 50 हीरानंदानी के थे।