
दिवाली से पहले झटका, कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि
क्या है खबर?
दिवाली से पहले लोगों को महंगाई का झटका लगा है। तेल कंपनियों ने कमर्शियल LPG सिलेंडर के दामों में 101.50 रुपये की बढ़ोतरी की है।
पिछले 2 महीने में यह दूसरी बार है, जब 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दामों को बढ़ाया गया है। इससे पहले अक्टूबर में कंपनियों ने 209 रुपये बढ़ाए थे।
100 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 1,833 रुपये में मिलेगा। नई कीमत आज 1 नवंबर से ही लागू होगी।
महंगाई
किस शहर में कितनी हुई कमर्शियल सिलेंडर की कीमत?
कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी के बाद शहरों में सिलेंडरों के दामों में अलग-अलग उछाल आया है।
मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,684 रुपये से बढ़कर 1,785.50 रुपये, कोलकाता में 1,839.50 रुपये से बढ़कर 1,943 रुपये और चेन्नई में 1,89 रुपये से बढ़कर 1,999.50 रुपये हो गई है।
बता दें कि 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस के सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई और यह दिल्ली में 903 रुपये में ही मिलेगा।
रसोई गैस
अगस्त और सितंबर में हुई थी कीमत में कटौती
तेल कंपनियों ने अगस्त और सितंबर में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कुछ कटौती की थी, लेकिन अक्टूबर में 200 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी कर दी गई।
अगस्त महीने की शुरूआत में जहां कंपनियों ने 99.75 रुपये घटाए थे, वहीं सितंबर में 158 रुपये की कटौती की थी। इससे गैस सिलेंडर 1,522 रुपये पर पहुंच गया था।
अब अक्टूबर और नवंबर में 300 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी के बाद ये 1,800 से ऊपर पहुंच गया है।