
झारखंड: मुख्यमंत्री के भाई बसंत सोरेन के बयान पर विवाद, बोले- अंडरगारमेंट्स खरीदने दिल्ली गया था
क्या है खबर?
झारखंड में राजनीतिक उठापटक के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई और विधायक बसंत सोरेन ने एक ऐसा बयान दिया है जिस पर विवाद हो गया है।
बुधवार को सोरेन से जब राज्य में इस पूरे घटनाक्रम के बीच उनके दिल्ली दौरे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अंडरगारमेंट्स खरीदने के लिए दिल्ली गए थे।
झारखंड से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने इस बयान के लिए सोरेन पर निशाना साधा है।
बयान
बसंत सोरेन ने अपने बयान में क्या कहा?
राज्य की सियासी हालात और अपने दिल्ली दौरे के बारे में पत्रकारों से बात करते हुए बसंत सोरेन ने कहा, "बीच में थोड़ी बहुत हलचल हुई थी, लेकिन अब स्थिर है, सब कुछ ठीक है... हम दिल्ली गए थे। वास्तव में मेरे अंडरगारमेंट्स कम हो गए थे तो अंडरगारमेंट्स लेने में दिल्ली चला गया था।"
जब उनसे पूछा गया कि क्या वो दिल्ली से ही अंडरगारमेंट्स लाते हैं तो उन्होंने इसका जवाब हां में दिया।
जानकारी
रेप के बाद मारी गईं दो लड़कियों के परिजनों से मिलने गए थे सोरेन
सोरेन के विधानसभा क्षेत्र दुमका में इन दिनों दो लड़कियों की रेप के बाद हत्या के कारण हंगामा हो रखा है। दिल्ली से लौटने के बाद बुधवार को वह इन दोनों लड़कियों के परिजनों से मिलने गए थे और यहीं पर उन्होंने ये बयान दिया।
प्रतिक्रिया
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोरेन और पत्रकारों पर हमला बोला
झारखंड के गोंडा से सांसद और राज्य में भाजपा के सबसे बड़े चेहरों में शामिल निशिकांत दुबे ने ट्वीट करते हुए मामले में सोरेन पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा, 'गरीबों व आदिवासीयों के नेता शिबू सोरेन यानि गुरू जी के पुत्र अब अंडरगारमेन्ट्स खरीदने दुमका से दिल्ली आते हैं? भजन मंडली, जले-बुझे, तड़पते, टिमटिमाते, भभकते पत्रकारों के लिए क्योंकि इसी कारण दुमका की आदिवासी बेटी व अंकिता की हत्या के बाद भी उस परिवार के लिए फुर्सत नहीं थी।'
सियासी संकट
झारखंड में खतरे में है हेमंत सोरेन की कुर्सी
बता दें कि झारखंड में इन दिनों बड़ा सियासी संकट छाया हुआ है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कुर्सी पर खतरा है।
खुद के नाम पर ही खनन का पट्टा जारी करने के मामले में उन पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप है और उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द करने को लेकर चुनाव आयोग ने राज्यपाल रमेश बैस को रिपोर्ट भेजी है।
राज्यपाल किसी भी दिन इस रिपोर्ट को सार्वजनिक कर सकते हैं।
आशंका
JMM को आशंका- संकट का फायदा उठा विधायकों को तोड़ सकती है भाजपा
सोरेन और उनकी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) को आशंका है कि भाजपा इस संकट का फायदा उठा उसके और सहयोगी पार्टियों के विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है।
इसी कारण सोरेन पहले विधायकों को एक झील की सैर कराने गए थे और फिर गठबंधन के लगभग तीन दर्जन विधायकों को कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ के रायपुर भेज दिया।
शक्ति प्रदर्शन के लिए उन्होंने सोमवार को विधानसभा में अपना बहुमत साबित किया।