TMC नेता मुकुल रॉय देर रात दिल्ली पहुंचे, बेटे ने बताया था गायब; हुआ था झगड़ा
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता और पूर्व रेल मंत्री मुकुल रॉय सोमवार देर रात को दिल्ली पहुंच गए। इससे पहले उनके बेटे शुभ्रांशु रॉय ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पिता गायब हैं।
शुभ्रांशु ने कोलकाता के अतंरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और दावा किया था कि उनके पिता सोमवार शाम को इंडिगो फ्लाइट (6E-898) से दिल्ली निकले थे, लेकिन तबसे उनका कोई पता नहीं। उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा।
लापता
बेटे और पिता में हुआ था झगड़ा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकुल रॉय और उनके बेटे शुभ्रांशु का रविवार को झगड़ा हुआ था। इसके बाद से वह गायब थे। रॉय स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना भी कर रहे हैं।
फरवरी में उनकी पत्नी कृष्णा रॉय का अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हुआ था।
बता दें, मुकुल 2017 में TMC छोड़कर भाजपा में आए थे, लेकिन बाद में अपने बेटे संग दोबारा TMC में आ गए। TMC में पहले उनका कद ममता के बाद दूसरे नंबर पर था।