कौन हैं जय अनंत देहाद्रई, जिनकी वजह से महुआ मोइत्रा की बढ़ी मुसीबतें?
तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा ने कथित तौर पर उन्हें बदनाम करने की साजिश के लिए भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और कई मीडिया संस्थानों को कानूनी नोटिस भेजा है। मोइत्रा ने जय अनंत देहाद्राई को भेजे गए नोटिस में उन्हें करीबी दोस्त बताया है। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में भी उन्होंने दुबे के आरोपों को 'पूर्व प्रेमी' के झूठ पर आधारित बताया है।
मोइत्रा ने अडानी ग्रुप पर साधा निशाना
मोइत्रा ने एक्स पर लिखा, "मिस्टर A(अडानी) यह घटिया बयान आपके सर्वोत्तम प्रयास हैं? क्या आप फर्जी डिग्री वाले सांसद और झूठे पूर्व प्रेमी का सहारा ले रहे? मैं चुप नहीं बैठूंगी जब तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) कोयला घोटाले में भारतीयों के लूटे गए 13,000 करोड़ रुपए वसूल नहीं लेते। मुझे बताया गया है कि आपके घोटालों से प्रधानमंत्री मोदी भी तंग आ चुके हैं।" यहां पूर्व प्रेमी कौन है, इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी।
मोइत्रा ने भेजा कानूनी नोटिस
TMC सांसद ने सोमवार को दुबे और वकील देहाद्राई समेत कई को कानूनी नोटिस भेजा और उन पर लगाए गए अपमानजनक और झूठे आरोपों को वापस लेने के लिए कहा। देहाद्राई को भेजे नोटिस में मोइत्रा ने कहा है कि वो करीबी दोस्त थे। उन्होंने मांग की है कि दुबे और देहाद्राई उनके खिलाफ लगाए गए झूठे आरोपों को वापस लें और अपमानजनक और दुर्भावनापूर्ण दावे करने के लिए सार्वजनिक माफी मांगें।
कौन हैं मोइत्रा के करीबी दोस्त जय अनंत देहाद्राई?
जय अनंत देहाद्राई इन दिनों मोइत्रा के खिलाफ लगाए गए आरोपों को लेकर चर्चा में हैं। उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने पुणे के ILS लॉ कॉलेज से स्नातक किया है। इसके बाद पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय के लॉ स्कूल से मास्टर की डिग्री प्राप्त की। आगे चलकर उन्होंने पूर्व मुख्य न्यायाधीश शरद ए बोबडे के नेतृत्व में क्लर्कशिप की। जय टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप के वाइस चेयरमैन समीर जैन के कानूनी सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं।
मोइत्रा ने देहाद्राई पर लगाए गंभीर आरोप
मोइत्रा ने नोटिस में कहा कि कई वर्षों तक वो (देहाद्राई) करीबी मित्र रहे, लेकिन मनमुटाव होन पर उन्होंने कथित तौर पर उन्हें घिनौने, दुर्भावनापूर्ण और अश्लील संदेश भेजकर कई बार धमकी दी। उन्होंने आरोप लगाया गया कि देहाद्राई उनके सरकारी आवास में घुसकर पालतू कुत्ता सहित कई निजी संपत्ति चुरा ले गए। हालांकि, बाद में कुत्ते को वापस कर दिया। इस संबंध में मोइत्रा ने पुलिस में शिकायत भी दी थी, जिसे बाद में वापस ले लिया गया।
क्या है मामला?
दरअसल, भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ पर व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी से नकदी और उपहार लेकर संसद में सवाल पूछने का गंभीर आरोप लगाया है। दुबे ने सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्रई द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) से की गई एक शिकायत के आधार पर ये आरोप लगाए हैं। महुआ के कथित दोस्त देहाद्रई के अनुसार, महुआ ने अपने ऑनलाइन लोकसभा अकाउंट का पूरा एक्सेस दर्शन हीरानंदानी को दे दिया था।