
महाराष्ट्र में तेजी से फैल रहा कोरोना, नाइट कर्फ्यू समेत कई पाबंदियां लागू
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू समेत कई पाबंदियां लागू की हैं।
अब रात को 11 से 5 तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा और लोगों को बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी।
इसके अलावा सुबह 5 बजे से लेकर रात 11 बजे तक एक साथ पांच से अधिक लोगों की आवाजाही पर भी रोक लग गई है और 25 फरवरी तक स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं।
महाराष्ट्र
50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे रेस्टोरेंट्स
रेस्टोरेंट और खाने की जगहें सुबह 8 बजे से लेकर रात 10 बजे तक 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे।
रेस्टोरेंट्स को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि वो बाहर बोर्ड पर यह लिखकर सूचित करेंगे कि किसी समय अंदर कितने लोग मौजूद हैं। खाने की होम डिलिवरी पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई है।
इसी तरह थियेटर और ऑडिटोरियम भी सुबह 8 से रात 10 बजे तक 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल रहेंगे।
जानकारी
यात्रा के लिए जारी किए गए ये नियम
घरेलू यात्रा करने वाले यात्रियों को पूर्ण वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र या 72 घंटे पहले की RT PCR टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। यह नियम रेल और सड़क से यात्रा कर रहे लोगों, ड्राइवरों, क्लीनर और दूसरे लोगों पर भी लागू होगा।
महाराष्ट्र
जिम, स्विमिंग पूल बंद, लेकिन शॉपिंग मॉल्स रहेंगे खुले
नए आदेश के तहत राज्य में जिम, स्विमिंग पूल, ब्यूटी सैलून, वेलनेस सेंटर, एंटरटेनमेंट पार्क और संग्रहालय आदि बंद रहेंगे।
हेयर सैलून को सुबह 7 से 10 बजे तक 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलने की इजाजत दी गई है।
शॉपिंग मॉल भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे और उन्हें भीतर रैपिड एंटीजन टेस्टिंग यूनिट लगानी होगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए उन्हें मार्शल रखने को कहा गया है।
पाबंदियां
विवाह में शामिल हो सकेंगे अधिकतम 50 लोग
राज्य सरकार ने विवाह और दूसरे सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक समारोहों में अधिकतम 50 लोगों और अंतिम संस्कार में 20 लोगों के शामिल होने की छूट दी है।
कार्यक्षेत्रों की बात करें तो निजी दफ्तरों को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालन को कहा गया है। केवल वही कर्मचारी दफ्तर आ सकेंगे, जिन्हें वैक्सीन की दोनों खुराकें लग चुकी हैं। सरकारी दफ्तरों में लोगों के आने पर पाबंदी है और बैठकें वर्चुअल मोड में हो रही हैं।
कोरोना वायरस
महाराष्ट्र में क्या है संक्रमण की स्थिति?
महाराष्ट्र कोरोना महामारी के कारण देश का सर्वाधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है और शनिवार को यहां 41,434 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और 13 लोगों को जान गंवानी पड़ी।
इसी के साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या 68,75,656 पहुंच गई है। इनमें से 1,73,238 सक्रिय मामले हैं, 65,57,081 लोग महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं और 1,41,627 लोगों की मौत हुई है।
आधिकारिक तौर पर यहां ओमिक्रॉन के 1,009 मामले दर्ज हुए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण देश में आई तीसरी लहर
बेहद संक्रामक ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण देश कोरोना की तीसरी लहर का सामना कर रहा है।
सरकार ने बताया है कि महानगरों में तीन चौथाई नए मामलों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हो रही है और देश में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है।
महाराष्ट्र समेत लगभग सभी राज्यों में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। राहत की बात यह है कि इस वेरिएंट के कारण लोग गंभीर रूप से बीमार नहीं हो रहे हैं।