भारत में हुई कोरोना महामारी की तीसरी लहर की शुरुआत, जानिए कब पहुंचेगी चरम पर
कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण देश में संक्रमण के मामलों में बड़ी तेजी के साथ इजाफा हो रहा है। अधिकतर राज्यों ने बढ़ते मामलों के बीच पाबंदियों को बढ़ा दिया है। इसी बीच केंद्र सरकार की वैक्सीनेशन टास्क फोर्स के प्रमुख डॉ एनके अरोड़ा ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है और इसका कारण ओमिक्रॉन वेरिएंट ही है। यहां जानते हैं की तीसरी लहर चरम पर कब पहुंचेगी।
"ओमिक्रॉन वेरिएंट है तीसरी लहर का कारण"
डॉ अरोड़ा ने कहा, "भारत स्पष्ट तौर पर कोरोना महामारी की तीसरी लहर में पहुंच चुका है। यह पूरी लहर कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से ही आई है। पिछले चार-पांच दिन में दैनिक मामलों में बेहद तेज वृद्धि उनके इस अनुमान को सही साबित करती है।" उन्होंने कहा, "दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे मेट्रो शहरों, खासकर दिल्ली में जिनोम सीक्वेंसिंग में 75 प्रतिशत संक्रमण के नए मामले ओमिक्रॉन के ही मिल रहे हैं।"
भारत में बहुत ही जल्द चरम पर पहुंच सकती है तीसरी लहर- डॉ अरोड़ा
डॉ अरोड़ा ने कहा, "भारत महामारी की तीसरी लहर में दक्षिण अफ्रीका के जैसे हालातों का सामना कर सकता है। इसका कारण है कि भारत में महामारी की हालत वहां जैसी ही है।" उन्होंने कहा, "दक्षिण अफ्रीका में मामलों की संख्या कम होने लगी है और ज्यादातर संक्रमण के मामले या तो बिना लक्षण वाले हैं या फिर बहुत ही हल्के लक्षण है। इसको देखते हुए भारत में महामारी की तीसरी लहर बहुत जल्द ही चरम पर पहुंच सकती है।"
फरवरी में अपने चरम पर पहुंचेगी तीसरी लहर- अध्ययन
इसी बीच तीसरी लहर के चरम को लेकर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ओर से भी एक अध्ययन किया गया है। इसमें विशेषज्ञों ने गणितीय मॉडल के आधार पर अनुमान लगाया है कि भारत में महामारी की तीसरी लहर 3 फरवरी, 2022 तक अपने चरम पर पहुंच सकती है। इसके अलावा विशेषज्ञों ने कहा है कि तीसरी लहर में नए मामलों का बड़ा हिस्सा बिना लक्षण या बहुत हल्के लक्षण वाला होगा। इससे स्वास्थ्य सुविधाओं पर अधिक दबाव नहीं होगा।
दक्षिण अफ्रीका में चरम पर पहुंच चुकी है तीसरी लहर
डॉ अरोड़ा ने कहा कि 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में पहली बार सामने आए ओमिक्रॉन वेरिएंट के बाद वहां संक्रमण में इजाफा होने लग गया था। यह वेरिएंट 100 से अधिक देशों में पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका में तीसरी लहर चरम पार कर चुकी है। वहां के अधिकारियों के अनुसार 25 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में 89,781 नए मामले सामने आए थे, जो उससे पिछले सप्ताह के 1,27,753 मामलों से कम है।
भारत में क्या है कोरोना संक्रमण की स्थिति?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 37,379 नए मामले सामने आए और 124 मरीजों की मौत दर्ज हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,49,60,261 हो गई है। इनमें से 4,82,017 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,71,830 हो गई है। इसी तरह ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,900 पर पहुंच गई है। हालांकि, इनमें से अब तक 766 मरीज ठीक हो चुके हैं।