हांगकांग ने बढ़ते संक्रमण के बीच भारत सहित आठ देशों की उड़ानों पर लगाई रोक
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण दुनियाभर के 100 से अधिक देशों में संक्रमण के मामलों में काफी तेज इजाफा देखने को मिल रहा है। हांगकांग में भी संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।
इसको देखते हुए हांगकांग प्रशासन ने भारत सहित आठ देशों से आने वाली उड़ानों पर दो सप्ताह के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।
इसके अलावा संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर भी लागू पाबंदियों को संख्त कर दिया है।
संक्रमण
हांगकांग में सामने आ चुके हैं ओमिक्रॉन के 114 मामले
बता दें कि हांगकांग में अब तक 114 लोगों को ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाया जा चुका है।
इनमें से अधिकतर मामले अन्य देशों से आए यात्रियों के हैं। इन सभी को 21 दिवसीय आवश्यक क्वारंटाइन में रखा गया था, और जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
इसी तरह मंगलवार को संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ वहां संक्रमितों की कुल संख्या 12,690 पर पहुंच गई है। इनमें से 213 की मौत हो चुकी है।
प्रतिबंध
हांगकांग ने इन देशों की उड़ानों पर लगाया प्रतिबंध
NDTV के अनुसार, बढ़ते मामलों की बीच हांगकांग प्रशासन ने भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, पाकिस्तान, फिलीपींस, ब्रिटेन और अमेरिका से आने वाली सभी उड़ानों पर शनिवार की मध्यरात्रि से दो सप्ताह के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे में अब इन देशों के लोग वहां की यात्रा नहीं कर पाएंगे।
इसी तरह प्रशासन ने क्वारंटाइन नियमों को भी सख्त कर दिया है। अन्य देशों से आने वाले यात्रियों को 21 दिनों तक क्वारंटाइन में रखा जा रहा है।
अन्य प्रतिबंध
हांगकांग प्रशासन ने सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर लगाई रोक
बढ़ते मामलों के बीच हांगकांग ने सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है और शुक्रवार से बार, नाइट क्लब, जिम, ब्यूटी पार्लर सहित एक दर्जन से अधिक प्रकार के व्यवसायों को बंद रखने का निर्णय किया है।
इसी तरह प्रतिदिन शाम 6 बजे बाद रेस्त्रां में खाने की सुविधा बंद रहेगी, राज्य से बाहर की यात्राओं को रोक दिया गया है तथा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है। उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
बयान
सामुदायिक स्तर पर संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ा- लैम
हांगकांग के मुख्य कार्यकारी कैरी लैम ने कहा कि राज्य में संक्रमण के मामलों में फिर से इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों को डर है कि संक्रमण का प्रसार सामुदायिक स्तर पर हो रहा है।
उन्होंने कहा कि कई मामलों में स्रोतों की पहचान की गई है लेकिन संक्रमण के प्रसार का तरीका समझ नहीं आ रहा है। ऐसे में प्रशासन ने महामारी से प्रभावित देशों की उड़ानों पर रोक लगाने सहित पाबंदियां लागू करने का निर्णय किया है।
पृष्ठभूमि
हांगकांग ने सख्त पाबंदियों से पाया महामारी पर काबू
बता दें कि हांगकांग ने कोरोना महामारी के दौरान अपनी सीमाओं को पूरी तरह से बंद करते हुए कई सख्त प्रतिबंध लागू किए थे।
इससे संक्रमण का प्रसार तो रुक गया, लेकिन राज्य पूरी दुनिया से कट गया। इसके अलावा यहां के प्रशासन ने कठोर क्वारंटाइन नियम लागू किए थे।
यही कारण है कि यहां महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक संक्रमण के महज 12,690 मामले ही सामने आए हैं और 213 लोगों की मौतें हुई है।