बिहार: कैबिनेट मीटिंग से पहले दोनों उपमुख्यमंत्री समेत 4 मंत्री पाए गए कोरोना संक्रमित
क्या है खबर?
बिहार में राज्य सरकार की कैबिनेट मीटिंग से पहले दोनों उपमुख्यमंत्रियों, रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद, समेत चार मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने बुधवार सुबह 11:30 बजे होने वाली कैबिनेट मीटिंग से पहले सभी का अनिवार्य रूप से कोरोना टेस्ट करने का निर्देश दिया था।
इसमें दोनों उपमुख्यमंत्रियों के अलावा भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और आबकारी मंत्री सुनील कुमार भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
चिंता
कल नीतीश कुमार के साथ मौजूद थे संक्रमित मंत्री
कोरोना संक्रमित पाए गए आबकारी मंत्री सुनील कुमार कल औरंगाबाद में समाज सुधार अभियान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मौजूद थे।
इंडिया टुडे की खबर के अनुसार, कैबिनेट मीटिंग में भाग लेने वाली मंत्री लेसी सिंह ने अपने चार कैबिनेट सहयोगियों के कोरोना संक्रमित होने पर चिंता व्यक्त की और कहा कि वायरस से सतर्कता से लड़ने की जरूरत है।
सिंह ने भी कोरोना टेस्ट कराया था और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
बचाव
शाहनवाज हुसैन भी थे सुनील कुमार के साथ मौजूद
कल औरंगाबाद में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भी सुनील कुमार के साथ मौजूद थे, लेकिन शाहनवाज कोरोना संक्रमित नहीं पाए गए जिसके बाद उन्होंने मीटिंग में भी हिस्सा लिया।
उन्होंने कहा, "मैंने कल रात को कोरोना टेस्ट करवाया था जिसमें मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई। हमें अपना काम जारी रखना है और साथ में वायरस से लड़ाई भी लड़नी है। सुनील औरंगाबाद में मेरे पास बैठे थे, लेकिन मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई इसलिए मैं कैबिनेट मीटिंग में भाग लूंगा।"
पाबंदी
बिहार में कल से शुरू होगीं पाबंदियां
बिहार सरकार ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए 6 जनवरी से रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार शाम हुई संकट प्रबंधन की मीटिंग में यह फैसला लिया गया था।
सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार, अगले आदेश तक राज्य में जिम, पार्क, मॉल, धार्मिक स्थल, सिनेमा हॉल और स्विमिंग पूल आदि बंद रहेंगे।
स्कूल
कक्षा 8 तक के स्कूल 21 जनवरी तक रहेंगे बंद
बिहार सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, आंगनबाड़ी और कक्षा एक से आठ तक के स्कूल 21 जनवरी तक बंद रहेंगे, लेकिन ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।
कक्षा नौ से 12 तक के शैक्षणिक संस्थान 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे।
यह प्रतिबंध 6 जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक प्रभावी रहेंगे।
इससे पहले सोमवार को नीतीश कुमार के 'जनता दरबार' कार्यक्रम के दौरान 14 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।