दिल्ली में होम आइसोलेशन के नए निर्देश जारी, आठ घंटे में फेंकना होगा मास्क
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों के लिए नए निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों में कोरोना मरीजों को आठ घंटे में मास्क बदलने सहित कई अन्य सलाह दी गई है। इससे पहले केंद्र सरकार ने भी हल्के और बिना लक्षण वाले ऐसे कोरोना मरीजों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए थे, जो होम आइसोलेशन में रह सकते हैं। इन मरीजों में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज भी शामिल हैं।
कोरोना मरीज को हर आठ घंटे में फेंकना होगा मास्क
सत्येंद्र जैन ने केंद्र द्वारा होम आइसोलेशन वाले मरीजों के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देश भी साझा किए। निर्देशों के मुताबिक, होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को हर आठ घंटे में या उससे पहले ही गंदा होने पर मास्क फेंकना होगा। मास्क को टुकड़ों में काटकर पेपर बैग में डालकर फेंकने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा मरीज और उसकी देखभाल करने वाले दोनों को ही N-95 मास्क पहनने की सलाह दी गई है।
मरीज को करना होगा खुद को अलग
निर्देशों के अनुसार, कोरोना मरीज को परिवार के अन्य सदस्यों से खुद को अलग करना चाहिए। मरीज को एक हवादार कमरे में रहना चाहिए। जिससे हवा का संचार पूरी तरह से हो सके। कोरोना मरीज को ट्रिपल लेयर वाला मास्क पहनना चाहिए और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। निर्देशों के मुताबिक, कोरोना मरीजों को खुद को व्यस्त रखना चाहिए। उन्हें समय-समय पर अपने परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों से फोन पर बात करनी चाहिए।
दिल्ली में लागू होंगे केंद्र के निर्देश
सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोरोना मरीजों को केंद्र सरकार के निर्देशों का पालन करना होगा। केंद्र के निर्देशों के अनुसार, अगर कोरोनो वायरस से संक्रमित मरीज का बुखार पिछले तीन दिनों से कम हो गया हो तो मरीज 10 के बजाय सात दिनों के लिए ही होम आइसोलेशन में रह सकता है। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, मरीजों को खुद को हाइड्रेट रखने के लिए बहुत सारे तरल पदार्थ पीने की सलाह दी गई है।
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जगहों में शामिल है दिल्ली
दिल्ली सक्रिय मामलों और ओमिक्रॉन के प्रसार, दोनों के आधार पर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जगहों में शामिल है। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 17,335 नए मामले सामने आए, जबकि गुरुवार को 15,097 नए मामले सामने आए थे और कोरोना पॉजिटिविटी रेट 17.73 प्रतिशत थी। दिल्ली में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के 513 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 57 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।