
सैन फ्रांसिस्को: अमृतपाल सिंह के समर्थन में खालिस्तान समर्थकों ने की भारतीय वाणिज्य दूतावास में तोड़फोड़
क्या है खबर?
खालिस्तान समर्थकों ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला किया है।
इस हमले के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें कुछ लोग वाणिज्य दूतावास की इमारत की खिड़कियों के कांच को तोड़ते हुए दिख रहे हैं।
खालिस्तानी समर्थकों ने वाणिज्य दूतावास के बाहर जमकर 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थन में नारेबाजी भी की।
इससे पहले लंदन स्थित भारत के उच्चायोग परिसर में भी प्रदर्शन हुआ था।
वीडियो
खालिस्तानी समर्थकों ने दीवार पर 'अमृतपाल को छोड़ो' भी लिखा
वीडियो में दिख रहा है कि सैन फ्रांसिस्को में वाणिज्य दूतावास के कुछ कर्मचारी इमारत में लगाए गए खालिस्तान के झंडों को हटा रहे हैं।
इसे देखकर खालिस्तान समर्थक बौखला गए और लाठी, डंडे और तलवार की मदद से इमारत के शीशों को तोड़ना शुरु कर दिया। उन्होंने वाणिज्य दूतावास की दीवार पर 'अमृतपाल को रिहा करो' लिखने के साथ-साथ परिसर में तोड़फोड़ भी की।
गौरतलब है कि खालिस्तानी समर्थक दूतावास के बाहर बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए थे ।
प्रदर्शन
लंदन में तिरंगा उतारने की हुई थी कोशिश
लंदन में प्रदर्शनकारियों ने रविवार को भारत के उच्चायोग परिसर में लगे तिरंगे को उतारने की कोशिश की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
घटना की कड़ी निंदा करते हुए भारत सरकार ने दिल्ली में ब्रिटेन के वरिष्ठतम राजनयिक को तलब कर मामले में आपत्ति जताई थी।
भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों खालिस्तान समर्थकों को कड़ा संदेश देते हुए लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग पर एक विशाल तिरंगा फहरा दिया था।
प्रदर्शन
खालिस्तान समर्थकों को अलग करें सिख संगठन- भाजपा नेता सिरसा
सिख समुदाय ने सोमवार को दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग के सामने प्रदर्शन किया। समुदाय ने लंदन में तिरंगे का अपमान करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की।
भाजपा नेता मंजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि भारत के सिखों ने अपने विरोध प्रदर्शन के जरिए भारत विरोधी तत्वों को जोरदार और स्पष्ट संदेश दिया है।
उन्होंने सिख संगठनों से खालिस्तानी समर्थकों को अलग-थलग करने की अपील भी की।
प्रदर्शन
खालिस्तान समर्थक विदेश में क्यों कर रहे हैं प्रदर्शन?
पंजाब पुलिस ने 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को भगोड़ा घोषित किया है और उनकी तलाश की जा रही है।
वहीं उनके 114 समर्थकों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि उसके कुछ करीबियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत केस दर्ज किया गया है।
इसी कार्रवाई के विरोध में लंदन और सैन फ्रांसिस्को समेत अन्य जगहों पर खालिस्तान समर्थक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
कार्रवाई
ऑस्ट्रेलिया में पुलिस ने खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ की कार्रवाई
ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया पुलिस ने मेलबर्न में इस साल 29 जनवरी को हिंसक विरोध प्रदर्शन करने वाले 6 खालिस्तान समर्थकों की तस्वीरें जारी की हैं। पुलिस ने लोगों से इनकी पहचान करने की अपील भी की है।
बता दें कि खालिस्तान संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने यह प्रदर्शन आयोजित किया था, जिसमें खालिस्तान समर्थक भारतीयों को दौड़ाकर पीटते हुए नजर आए थे। पुलिस ने इसी मामले में घटना के दो महीने बाद कार्रवाई की है।