Page Loader
लापता कुत्ते को ढूंढ़ने के लिए महिला ने किराए पर लिया जहाज, रखा लाखों का इनाम

लापता कुत्ते को ढूंढ़ने के लिए महिला ने किराए पर लिया जहाज, रखा लाखों का इनाम

लेखन अंजली
Dec 21, 2019
05:36 pm

क्या है खबर?

आजकल ज्यादातर लोग पालतू जानवर के तौर पर कुत्ता पालते हैं, लेकिन कुछ लोग अपने कुत्तों को अपने बच्चों की तरह मानते हैं और उसके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। ऐसे ही सैन फ्रांसिसको की रहने वाली एमिली टेलरमो नामक महिला ने अपने खोए हुए कुत्ते को खोजने की हर संभव कोशिश कर रही हैं। इसके लिए एमिली ने कुत्ते को खोज कर लाने वाले व्यक्ति को तकरीबन पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है।

जानकारी

कहां से चोरी हुआ था एमिली का कुत्ता?

एमिली अपने कुत्ते को खोजने के लिए कुछ भी करने को तैयार है। कुत्ते का नाम जैक्सन है, जो बर्नाल हाइट्स के पड़ोस में एक ग्रॉसरी स्टोर से चोरी हो गया था। महिला ने बताया कि जब वह अपने कुत्ते के साथ पिछले हफ्ते एक ग्रोसरी स्टोर गई थी। स्टोर के बाहर से उसका नीली आंखों वाला ऑस्ट्रेलियन शेफर्ड चोरी हो गया था। महिला ने ये जानकारी अपने ट्विटर और इंस्टा अकाउंट के जरिए शेयर भी की है।

खर्च

अपने कुत्ते की खोज में 85 हजार रूपये खर्च कर चुकी हैं एमिली

एमिली अपने पांच वर्षीय कुत्ते से इतना प्यार करती हैं कि उन्होनें उसको ढूंढने के लिए एक जहाज भी किराये पर लिया, जिसकी सहायता से वो शहर भर में अपने कुत्ते की खोजबीन कर सके। किराये पर लिए गए इस प्लेन के लिए एमिली अब तक 85 हजार रुपये खर्च कर चुकी हैं। इतना ही नहीं एमिली ने कुत्ते को खोजने के लिए एक वेबसाइट www.bringjacksonhome.com भी बनाई है, जिस पर उन्होनें ईनामी रकम के बारे में भी बताया है।

ट्विटर पोस्ट

ट्विटर के जरिए एमिली ने शेयर किया वेबसाइट का लिंक

प्रयास

अपने कुत्ते की खोज के चलते एमिली ने अपने कुत्ते के लिए बनाया टिंडर अकाउंट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमिली ने अपने कुत्ते के बारे में बताया है कि उसके कुत्ते का वजन 13 किलो है, उसकी बॉडी पर सफेद और ग्रे रंग के फर हैं और उसकी आंखे नीले रंग की हैं। एमिली अपने कुत्ते की खोज के लिए टिंडर पर अकाउंट भी बनाया है। साथ ही एमिली ने "GoFoundMe" प्रक्रिया भी लॉन्च की है, जिसके अंतर्गत वह कुत्ता खोजने वाले को लगभग पांच लाख रूपये इनाम के तौर पर देंगी।