अक्षय कुमार का अमेरिका में होने वाला कॉन्सर्ट रद्द, जानिए वजह
अभिनेता अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों का सामना कर रहे हैं। उनकी 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'सेल्फी' भी सिनेमाघरों में औंधे मुंह गिरी है। इस बीच अब अभिनेता को एक और झटका लगा है। दरअसल, 'सेल्फी' की रिलीज के बाद अक्षय अमेरिका में 'द एंटरटेनर्स' टूर करने के लिए तैयार थे। हालांकि, अब हॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'द एंटरटेनर्स' का एक शो रद्द कर दिया गया है।
दर्शकों के नहीं आने से रद्द हुआ कॉन्सर्ट
शो के प्रमोटर अमित जेटली ने बताया कि 4 मार्च को क्योर इंश्योरेंस एरिना में होने वाला शो अब नहीं होगा। उन्होंने इसके पीछे का कारण टिकटों की धीमी बिक्री बताया है। साथ ही अमित ने कहा कि जिन लोगों ने टिकट बुक किया था, उन्हें पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा। हालांकि, बाकी कॉन्सर्ट अपने शेड्यूल के अनुसार ही होंगे। 'द एंटरटेनर्स' टूर में अक्षय के साथ मौनी रॉय, नोरा फतेही, दिशा पाटनी और सोनम बाजवा भी हैं।