अब JEE एडवांस्ड परीक्षा में सैन फ्रांसिस्को के छात्र भी हो पाएंगे शामिल

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। भारत के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों जैसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IITs) की तरफ US के छात्रों को आकर्षित करने के लिए पहली बार अगले साल सैन फ्रांसिस्को में JEE एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अभी तक JEE एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन करने के लिए US में कभी भी परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है। आइए जानें पूरी खबर।
IIT सिस्टम से सिलिकॉन वैली के कई लोगों ने JEE जैसे टेस्ट का आयोजन कराने का अनुरोध भी किया है। अमेरिका में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं, जिनमें से कई टेक्नॉलॉजी सेक्टर में हैं। इसलिए, फैसला लिया गया है कि JEE एडवांस्ड 2020 परीक्षा के लिए सैन फ्रांसिस्को में परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। इसका आयोजन मई में हो सकता है। अभी अदीस अबाबा, कोलंबो, ढाका, दुबई, काठमांडू और सिंगापुर में केंद्र होते हैं।
भारतीय छात्रों को JEE मेन्स परीक्षा से होकर गुजरना पड़ता है, जिसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों को IIT JEE एडवांस्ड में शामिल होना होता है। विदेशी छात्र स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीधे दूसरी परीक्षा यानी JEE एडवांस्ड दे सकते हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार IIT दिल्ली के निदेशक वी रामगोपाल राव का कहना है कि यह कदम अमेरिका में IIT के पूर्व छात्रों द्वारा लिया गया है। साथ ही उनका कहना है कि वहां के काफी लोगों ने अपने बच्चों को IITs में पढ़ाने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने ये भी कहा कि वे आशा करते हैं कि सैन फ्रांसिस्को में रहने वाले भारतीयों के अलावा बाकी के लोग भी इस परीक्षा में भाग लेकर IITs से जुड़ेंगे।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारतीय संस्थानों को ग्लोबली उच्च शिक्षा रैंकिंग के टॉप स्थान पर रखने के लिए काफी प्रयास कर रहा है। वहीं, रैंकिंग सर्वेक्षणों के अनुसार अंतर्राष्ट्रीयकरण एक प्रमुख क्षेत्र है, जहां भारतीय संस्थान बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जनवरी में होने वाली JEE मेन परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी चल रही है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
अगर हम पिछले साल की बात करें, तो लगभग 2,50,000 भारतीय छात्रों को JEE Advanced परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। बता दें कि अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए 23 IITs में 13,604 सीटें उपलब्ध हैं।