वॉरेन बफेट के साथ लंच करने के लिए इस शख्स ने दिए 31 करोड़ रुपये
अधिकतर लोगों ने वॉरेन बफेट का नाम सुना होगा। दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बफेट अपने सादे जीवन के लिए जाने जाते हैं। अगर कोई आपको उनके साथ लंच करने का मौका दे तो आप क्या करेंगे? जाहिर है उनके साथ लंच करना इतना आसान नहीं है, लेकिन 31 करोड़ रुपये देकर आप उनके साथ लंच करने का मौका पा सकते हैं। जी हां, इतनी भारी भरकम रकम चुकाकर आप उनके साथ बैठकर खाना खा सकते हैं।
चैरिटी में जाएगा पैसा
आप सोच रहे होंगे कि बफेट किसी के साथ लंच करने के लिए पैसा क्यों ले रहे हैं। दरअसल, यह सब चैरिटी के लिए हो रहा है। सैन-फ्रांसिस्को के एक चैरिटी संगठन ग्लाइड फाउंडेशन ने बफेट के साथ प्राइवेट लंच के लिए बोली लगाई थी। ईबे पर इसके लिए अधिकतम बोली 4.5 मिलियन डॉलर (लगभग 31 करोड़ रुपये) तक पहुंची। बोली लगाने वाले शख्स का नाम जस्टिन सन है। यह बोली 31 मई को खत्म हो चुकी है।
कौन है जस्टिन सन?
क्रिप्टोकरेंसी के क्षेत्र के प्रमुख चेहरे जस्टिन सन ने यह बोली लगाई है। उन्होंने ट्विटर पर इसका खुलासा किया कि उन्होंने बफेट के साथ लंच करने के लिए 31 करोड़ रुपये की बोली लगाई है। यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलविनिया से पढ़े 28 वर्षीय सन ने 2017 में ट्रोन (TRON) टोकन जारी किया था। इसके जरिए उन्होंने 70 मिलियन डॉलर की रकम जुटाई थी। पिछले साल उन्होंने सैन-फ्रांसिस्कों की कंपनी बिटटोरेंट को खरीदा था।
30 मिलियन डॉलर जुटा चुके हैं बफेट
बोली लगाने वाले सन को अपने सात दोस्तों के साथ न्यूयॉर्क के मिडटॉउन मैनहट्टन में प्रीमियर स्मिथ स्टेकहाउस स्मिथ एंड वॉलेंस्की में लंच करने का मौका मिला है। बफेट अब तक इन लंच के माध्यम से ग्लाइड के लिए 30 मिलियन डॉलर जुटा चुके हैं।
बेघर लोगों की मदद करता है फाउंडेशन
बफेट ने कहा कि जिन लोगों ने अब तक इस तरीके से उनके साथ लंच किया है उनको यह लगा है कि यह समय और उनके द्वारा दिए गए पैसे का सदुपयोग है। ग्लाइड फाउंडेशन सैन फ्रांसिस्को में रहने वाले बेघरों के लिए मदद जुटाता है। ग्लाइड इन पैसों का रोजाना 2,000 लोगों को खाना, आश्रय स्थल बनाने, HIV टेस्ट कराने, नौकरी के लिए ट्रेनिंग देने, बच्चों के लिए डेकेयर सेंटर चलाने आदि पर खर्च करता है।
आज भी साधारण फोन इस्तेमाल करते हैं बफेट
वॉरेन बफेट की दौलत और उनके ऐशो-आराम को देखकर किसी को भी लग सकता है कि वो किसी शानदार और महंगे होटल में खाना खाता होंगे, लेकिन ऐसा नहीं है। 88 वर्षीय बफेट आज भी मेक्डोनल्ड्स की डाइट कोक, पोटेटो स्टिक और एक प्रकार की कुल्फी के शौकीन हैं। बफेट की संपत्ति 81.6 बिलियन डॉलर है। इतना पैसा होने के बाद भी वो 1958 में खरीदे अपने पुराने घर में रहते हैं और एक साधारण फोन का इस्तेमाल करते हैं।