
लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे के DRM का DGP को पत्र, लिखा- पुलिसवाले ट्रेनों में करते हैं मारपीट
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश की राजधानी में पूर्वोत्तर रेलवे (NER) के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) आदित्य कुमार ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर पुलिसकर्मियों की शिकायत की है।
उन्होंने लिखा है कि ट्रेनों में पुलिसकर्मी बिना टिकट यात्रा करते हैं और उनका व्यवहार खराब है। वे टिकट चेकिंग स्टाफ के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार करते हैं।
DRM लखनऊ ने पत्र में हाल की कुछ घटनाओं का भी जिक्र किया है, जिसमें पुलिसकर्मियों ने बिना टिकट यात्रा करने पर मारपीट की थी।
शिकायत
पत्र में हाल की दो घटनाओं का जिक्र
DRM ने पत्र में बताया कि पहली घटना 10 मार्च की है, जिसमें गाड़ी संख्या 15097 के एसी कोच में गोरखपुर-लखनऊ के मध्य पुलिसकर्मियों द्वारा बिना टिकट यात्रा करने के साथ TTE से मारपीट भी की गई। इसका वीडियो वायरल है।
वहीं, 15 मार्च को गाड़ी संख्या 12555 के एसी कोच में बस्ती-गोंडा के बीच थानाध्यक्ष अरविंद शर्मा बिना टिकट यात्रा कर रहे थे और ड्यूटी कंडक्टर से सीट न दिलाने पर जेल भेजने की धमकी दे रहे थे।