इरफान खान के बेटे बाबिल ने एक्टिंग पर फोकस करने के लिए छोड़ा कॉलेज
क्या है खबर?
दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान अपनी डेब्यू फिल्म 'काला' को लेकर चर्चा में हैं। इरफान के निधन के बाद प्रशंसकों को बाबिल से काफी उम्मीदें हैं।
अब बाबिल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बहुत आश्चर्य में डालने वाली जानकारी शेयर की है। बाबिल ने सोशल मीडिया पर फैंस को बताया कि एक्टिंग पर फोकस करने के लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी है।
बाबिल लंदन में एक्टिंग स्कूल से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे थे।
जानकारी
बाबिल ने इंस्टाग्राम पर साझा किया अनुभव
बाबिल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, 'मैं आप सभी को बहुत याद करूंगा मेरे प्यारे दोस्तों। मेरा यहां मुंबई में छोटा सर्कल है, कुल मिलाकर दो-तीन दोस्त हैं। तुम लोगों ने मुझे अनजान जगह पर घर दिया और महसूस कराया कि वह मेरा ही है। धन्यवाद, आपको प्यार।'
उन्होंने आगे लिखा, 'आज फिल्म बीए ड्रॉप कर रहा हूं, 120 से ज्यादा क्रेडिट्स के साथ क्योंकि अब मैं अपना पूरा फोकस एक्टिंग पर दूंगा। गुड बाय वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी।'
सूचना
पिता इरफान को याद करते रहते हैं बाबिल
बाबिल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह अक्सर अपने पिता और दिवंगत अभिनेता इफरान की यादों को साझा करते रहते हैं।
इरफान 29 अप्रैल, 2020 को कैंसर के कारण जिंदगी की जंग हार गए थे। पिछले हफ्ते भी बाबिल ने अपने पिता की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।
वह अपनी मां से जुड़े भावनात्मक पलों को भी साझा करते रहते हैं। बाबिल अभी दो फिल्मों के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।
डेब्यू फिल्म
'काला' से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे बाबिल
बाबिल का फिल्मी सफर 'काला' से शुरू हो सकता है। इस फिल्म में उनके साथ चर्चित अभिनेत्री तृप्ति डिमरी और स्वास्तिका मुखर्जी भी नजर आएंगी।
यह फिल्म अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी 'क्लीन स्लेट फिल्म्स' के बैनर तले बन रही है। हाल में रिलीज हुए फिल्म के टीजर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
मां-बेटी के रिश्ते पर आधारित यह फिल्म स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।
वर्कफ्रंट
शूजित सरकार की फिल्म में भी दिखेंगे बाबिल
बाबिल की डेब्यू फिल्म 'काला' की रिलीज से पहले ही उनके हाथ एक और फिल्म लग गई है। वह शूजित सरकार की फिल्म में दिखेंगे।
फिल्म का निर्देशन शूजित, जबकि इसका निर्माण रॉनी लहरी करेंगे।
रॉनी ने हाल में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, 'आपकी विरासत को आगे बढ़ाते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं इरफान सर। आपके जैसे महान अभिनेता के साथ काम किया और अब बाबिल के साथ। यह ईश्वर की इच्छा नहीं है तो क्या है?'