
खोए हुए कुत्ते को खोजने वाले को यह व्यक्ति दे रहा एक लाख रूपये का इनाम
क्या है खबर?
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू आजकल अलास्कन मलामुट नामक ब्रीड की एक फीमेल डॉग की वजह से खूब सुर्खियों में है।
दरअसल, बेंगलुरू में स्थित हनुमंतनगर पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति ने फीमेल डॉग की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसके चलते उसने कुत्ते को खोज कर लाने वाले व्यक्ति को तकरीबन एक लाख रुपये देने का भी ऐलान किया है।
आइए जानें कि मालिक ने अपने कुत्ते को ढूंढने के लिए इतनी रकम का ईनाम क्यों रखा।
वजह
आठ करोड़ रूपये का है लापता कुत्ता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुत्ते के मालिक चेतन एन ने बताया कि उसके कुत्ते की कीमत आठ करोड़ रुपये है। इसी वजह से वह उसे खोजने के लिए इतनी मशक्कत कर रहा है।
चेतन ने बताया कि वे इस कुत्ते को चीन के बीजिंग से खरीद कर लाए थे, जो अलास्कन मलामुट नामक नस्ल की फीमेल डॉग है, जिसके एक बच्चे की कीमत भी लाखों में होती है।
इसलिए उन्होनें एक लाख रूपये का ईनाम देने का ऐलान किया है।
बयान
चेतन ने अपने कुत्ते को लेकर किया हुआ था एक समझौता
इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि चेतन ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि कुत्ता सौम्या नामक महिला के घर से लापता हुआ है।
दरअसल, चेतन ने एक समझौते के तहत सौम्या को अपना कुत्ता सौंपा था।
समझौते के तहत जब चेतन की फीमेल डॉग बच्चों को जन्म देगी तो वह एक बच्चे को अपने पास रख लेंगी। वहीं, बाकी को वो चेतन को सौंप देंगी। लेकिन कुत्ता वहां से लापता हो गया।
अन्य मामला
पहले भी सामने आ चूका है ऐसा मामला
आपको बता दें कि कुत्ते के गुम होने पर लाखों रूपये का इनाम देने का मामला नया नहीं है, इससे पहले हाल ही में अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था।
दरअसल, यहां एक एमिली टेलरमो नामक महिला का पांच वर्षीय कुत्ता ग्रोसरी स्टोर से चोरी हो गया, जिसके बाद से इस महिला ने कुत्ते को ढूंढने के लिए लाखों रुपये के इनाम की घोषणा कर दी।