दिल्ली: रोज 700 टन ऑक्सीजन मिले तो इसकी कमी से नहीं होने देंगे कोई मौत- केजरीवाल
क्या है खबर?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर केंद्र की तरफ से उनको रोजाना 700 टन मेडिकल ऑक्सीजन मिलती है तो उनकी सरकार इसकी कमी के चलते किसी भी मरीज की मौत नहीं होने देगी।
गौरतलब है कि अदालतों के फटकार के बाद केंद्र ने कल पहली बार दिल्ली को 730 टन ऑक्सीजन भेजी थी। इसके लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर धन्यवाद दिया था।
आइये, पूरी खबर जानते हैं।
पृष्ठभूमि
मेडिकल ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रही दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली इन दिनों कोरोना संक्रमण की चौथी लहर का सामना कर रही है।
इसके चलते यहां संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और स्वास्थ्य इंतजाम कम पड़ने लगे हैं। लोगों को अस्पतालों में बिस्तर नहीं मिल रहे हैं और कई जगहों पर ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों की मौत हो चुकी है।
यहां हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि श्मसानों में शव जलाने के लिए जगह नहीं बची है।
बयान
ऑक्सीजन की कमी से नहीं होने देंगे मौत- केजरीवाल
NDTV के अनुसार, केजरीवाल ने कहा, "अगर दिल्ली को रोजाना 700 टन ऑक्सीजन मिलती हो तो हम तुरंत 9,000-9,500 बिस्तरों का इंतजाम कर सकते हैं। हम ऑक्सीजन बिस्तर बढ़ा पाएंगे। मैं आपको भरोसा देता हूं कि हम दिल्ली में किसी को ऑक्सीजन की कमी से नहीं मरने देंगे।"
केजरीवाल ने यह भी कहा कि कई अस्पतालों ने ऑक्सीजन की कमी के चलते बिस्तरों की संख्या कम कर दी थी। उन्होंने अस्पतालों से यह संख्या बढ़ाने की अपील की है।
मेडिकल ऑक्सीजन
ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए मोदी को दिया धन्यवाद
केजरीवाल ने गुरुवार को चिट्ठी भेजकर ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है।
केजरीवाल ने पत्र में लिखा, 'दिल्ली में कई दिनों से ऑक्सीजन की भारी कमी चल रही थी। दिल्ली की खपत 700 टन प्रतिदिन है। हम लगातार केंद्र से प्रार्थना कर रहे थे कि इतनी ऑक्सीजन हमें दी जाए। कल पहली बार दिल्ली को 730 टन ऑक्सीजन मिली है। मैं दिल्ली के लोगों की तरफ से दिल से आपका आभार व्यक्त करता हूं।'
जानकारी
सुप्रीम कोर्ट में हुई थी सुनवाई
इससे पहले आज सुबह दिल्ली में ऑक्सीजन आपूर्ति के मुद्दे पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को जमकर फटकार लगाई।
कोर्ट ने कहा कि ऑक्सीजन के आवंटन का केंद्र का फॉर्मूला दिल्ली की मांग का बहुत कम आंकलन करता है और इसे बदलने की जरूरत है।
सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से यह भी कहा कि तीसरी लहर आने वाली है और वह सुनिश्चित करे कि इस बार दिल्ली में ऑक्सीजन की कोई कमी न हो।
कोरोना वायरस
दिल्ली में संक्रमण की क्या स्थिति?
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19,133 नए मामले सामने आए और 335 लोगों की मौत हुई।
इसी के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या 12,73,035 हो गई है। इनमें से 90,629 सक्रिय मामले हैं, 11,64,008 लोग महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं और 18,398 लोगों की मौत हुई है।
बीते 24 घंटों में यहां पॉजिटिविटी रेट 24.29 प्रतिशत दर्ज की गई। एक समय यह 35 प्रतिशत के पास पहुंच गई थी।