दिल्ली: ऑक्सीजन प्रेशर कम होने से जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 कोरोना संक्रमितों की मौत
क्या है खबर?
देश में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच मेडिकल ऑक्सीजन की कमी कई लोगों की मौत का कारण बन गई है।
शुक्रवार रात को दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन प्रेशर कम होने के कारण क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती 20 कोरोना संक्रमित मरीजों की जान चली गई। यह अस्पताल बीते कई दिनों से ऑक्सीजन की कमी होने की बात कह रहा है।
इससे पहले सर गंगाराम अस्पताल में इसी तरह 25 मौतें हुई थीं।
बयान
कुछ समय के लिए कम रहा था ऑक्सीजन प्रेशर- मेडिकल सुपरिंटेंडेंट
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ डीके बलूजा ने बताया कि जान गंवाने वाले सभी मरीज गंभीर रूप से बीमार थे। कुछ समय के लिए ऑक्सीजन प्रेशर कम रहा था, लेकिन ठीक उसी दौरान उनकी जान नहीं गई।
उन्होंने कहा इन मरीजों को हाई फ्लो ऑक्सीजन की जरूरत थी। प्रेशर कम होने पर साधारण मरीज इससे जूझ लेता, लेकिन इन्हें ज्यादा प्रेशर की जरूरत थी। इसलिए ये कमी सह नहीं पाए।
बयान
ऑक्सीजन आपूर्ति में हुई 7-8 घंटे की देरी
दिल्ली का जयपुर गोल्डन अस्पताल उन अस्पतालों में शामिल हैं, जहां इस हफ्ते मेडिकल ऑक्सीजन की कमी रही है।
डॉ बलूजा ने कहा, "शुक्रवार रात को हमारी ऑक्सीजन आपूर्ति में 7-8 घंटे की देरी हुई और जो टैंकर हमें मिला, उसमें हमारी जरूरत की 40 प्रतिशत ही गैस थी।"
उन्होंने बताया कि अस्पताल में 215 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं।
भारी कमी के बीच थोड़ी देर पहले ही यहां पर ऑक्सीजन का टैंकर पहुंचा है।
दूसरी घटना
सर गंगाराम अस्पताल में हुई थी 25 मौतें
इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार को 24 घंटों के भीतर दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती 25 मरीजों की इसी तरह मौत हो गई थी।
इस अस्पताल में भी ऑक्सीजन की कमी थी।
अस्पताल ने शुक्रवार सुबह 8 बजे एक आपातकालीन संदेश भेजकर बताया था कि उसके पास दो घंटे की ऑक्सीजन बची है और 60 जिंदगियां दांव पर हैं। लगभग दो घंटे बाद अस्पताल को ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई थी।
दिल्ली
रोहिणी के सरोज अस्पताल में ऑक्सीजन की भारी किल्लत
दिल्ली के रोहिणी स्थित सरोज अस्पताल में भी ऑक्सीजन की कमी पड़ गई है और इसने मरीजों को छुट्टी देना का फैसला किया है।
अस्पताल ने बताया कि ऑक्सीजन संकट के कारण मरीजों को डिस्चार्ज करना पड़ रहा है। मरीजों को परिवारों को दूसरे अस्पतालों में बिस्तर का इतंजाम करने के लिए तीन घंटे का समय दिया गया है।
अस्पताल ने बताया कि ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता से कोई जवाब नहीं मिल रहा है और स्थिति बहुत गंभीर है।
जानकारी
दिल्ली समेत कई शहरों में मेडिकल ऑक्सीजन की भारी कमी
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से दिल्ली समेत कई शहरों में मेडिकल ऑक्सीजन की बेहद कमी हो गई है, जिसके चलते कई अस्पतालों ने मरीजों को भर्ती करना बंद कर दिया है।
ऑक्सीजन की कमी को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट भी केंद्र सरकार को कड़े शब्दों में फटकार लगा चुका है।
गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई बैठक में अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली में ऑक्सीजन कमी का मुद्दा उठाया था।