कोरोना वैक्सीन के लिए 28 अप्रैल से शुरू होगा 18 साल से ऊपर वालों का पंजीयन
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से पार पाने के लिए सरकार ने पूरा फोकस वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने पर लगा दिया है।
इसके लिए सरकार ने 1 मई से वैक्सीनेशन अभियान का तीसरा चरण शुरू करने तथा इसमें 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने का निर्णय किया है।
इस बीच खबर आई है कि 18 साल से ऊपर वाले लोग वैक्सीन के लिए आगामी 28 अप्रैल से कोविन (CoWin) वेबसाइट पर पंजीयन करा सकेंगे।
जानकारी
NHA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने दी जानकारी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) आरएस शर्मा ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग वैक्सीन लगवाने के लिए 28 अप्रैल से कोविन वेबसाइट या आरोग्य सेतु ऐप पर अपना पंजीयन करा सकेंगे। इस चरण में भी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया और दस्तावेज पहले के चरणों के समान ही रहेगी।
उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने के लिए वैक्सीनेशन केंद्रों की संख्या में भी इजाफा किया जा रहा है।
जानकारी
"वैक्सीनेशन में 'स्पूतनिक-V' को भी किया जाएगा शामिल"
CEO शर्मा ने बताया, "वैक्सीनेशन के तीसरे चरण को गति देने के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की 'कोविशील्ड' और भारत बायोटक की 'कोवैक्सिन' के साथ अन्य विकल्प के रूप में रूस की वैक्सीन 'स्पूतनिक-V' को भी शामिल किया जाएगा।"
तैयारी
कोविन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराई जाएगी वैक्सीनेशन की समय सारिणी- शर्मा
CEO शर्मा ने बताया कि वैक्सीनेशन कार्य में जुटे निजी केंद्रों और फर्मों को लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए समय और तारीख का चुनाव करने में मदद के लिए कोविन प्लेटफॉर्म पर समय सारिणी अपलोड करने को कहा गया है।
इसी तरह उन्हें वैक्सीनेशन कार्य में तैनात किए गए कर्मचारियों की जानकारी भी अपडेट करने के आदेश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगने के बाद साइड इफेक्ट्स का पता लगाने के विशेष निगरानी की जाएगी।
ट्वीट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी किया ट्वीट
मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने भी ट्वीट कर लोगों को पंजीयन शुरू होने की जानकारी दी है।
उन्होंने लिखा, '1 मई से वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के तहत 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों का वैक्सीन लगाई जाएगी। यदि आप 18+ वर्ष के हैं तो हो जाएं तैयार। इसके लिए जल्द ही पंजीयन शुरू होगा। अधिक जानकारी के लिए कोविन वेबसाइट पर जाएं।'
बता दें कि सरकार तीसरे चरण की जोर-शोर से तैयारी कर रही है।
पंजीयन
वैक्सीनेशन के लिए इस तरह किया जा सकता है पंजीयन
पंजीयन के लिए लोगों को सबसे पहले Cowin.gov.in पर अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। इसके बाद मोबाइल पर आए OTP को दर्ज कर 'सत्यापन' पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद 'वैक्सीनेशन के लिए पंजीयन' पृष्ठ खुलेगा। इसमें फोटो पहचान पत्र सहित अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा। इसके बाद नीचे की ओर दाईं तरफ 'रजिस्टर' बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको सफलतापूर्वक पंजीयन किए जाने की पुष्टि का संदेश मिल जाएगा।
जानकारी
इस तरह कर सकेंगे वैक्सीनेशन के लिए समय निर्धारित
वेबसाइट पर पंजीयन का पुष्टि होने के बाद आपको 'खाता विवरण' दिखाया जाएगा। ऐसे में आप 'खाता विवरण' पृष्ठ से अपने वैक्सीन लगवाने की तारीख और समय को निर्धारित कर सकेंगे। इसके बाद आप निर्धारित समय पर केंद्र जाकर वैक्सीन लगवा सकेंगे।
आरोग्य सेतु
आरोग्य सेतु ऐप से भी बुक कर सकेंगे वैक्सीनेशन
सरकार ने लोगों को कोविन वेबसाइट के साथ आरोग्य सेतु ऐप पर वैक्सीनेशन के लिए पंजीयन और बुकिंग की सुविधा दी है।
इसके लिए ऐप पर एक अलग टैब बनाया गया है जो आपको अपना नाम, उम्र और लिंग जैसे कुछ विवरण भरने और वैक्सीनेशन के लिए खुद को पंजीकृत करने की अनुमति देता है।
ऐसे में लोग कोविन या आरोग्य सेतु ऐप दोनों में से किसी भी अपना पंजीयन कराकर आसानी से वैक्सीन लगवा सकते हैं।
वैक्सीनेशन
भारत में यह है वैक्सीनेशन की स्थिति
देश में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान में अब तक वैक्सीन की 13,23,30,644 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। बुधवार को 22,11,334 खुराकें लगाई गईं। अभी 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है।
बता दें कि सरकार ने वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के लिए कंपनियों को 50 प्रतिशत उत्पादन सीधे राज्य सरकार और खुले बाजार में बेचने की अनुमति दी है। इसके लिए उन्हें पहले कीमत निर्धारित करनी होगी।
घोषणा
निजी अस्पतालों को 600 रुपये प्रति खुराक बेचेगा SII
वैक्सीन बेचने की अनुमति मिलने के बाद सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने अपनी कीमतों की घोषणा कर दी है।
कंपनी ने कहा कि वह राज्य सरकारों को 400 रुपये और निजी अस्पतालों को 600 रुपये प्रति खुराक की दर से 'कोविशील्ड' बेचेगी। वहीं केंद्र को पूर्व में हुए समझौते के तहत 150 रुपये प्रति खुराक के हिसाब से वैक्सीन मिलती रहेगी।
हालांकि, कंपनी में वैक्सीन के खुले बाजार में आने में चार-पांच महीने लगने की बात कही है।