कर्नाटक: बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के सभी आरोपियों की पहचान हुई, जल्द करेंगे गिरफ्तार- पुलिस
क्या है खबर?
कर्नाटक के शिवमोगा शहर में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के बाद से हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।
शहर में धारा 144 लागू होने के बाद भी संगठन के सदस्यों ने कई जगहों पर विरोध-प्रदर्शन करते हुए न केवल पथराव किया, बल्कि कई वाहनों को भी आग लगा दी।
अब कर्नाटक पुलिस का कहना है कि हत्या के मामले में सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई और सभी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पृष्ठभूमि
रविवार रात को हुई थी बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या
बता दें कि शिवमोगा में रविवार रात करीब 9 बजे कार सवार एक दर्जन से अधिक लोगों ने चाकूओं से हमला करते हुए बजरंग दल के 26 वर्षीय कार्यकर्ता हर्ष की हत्या कर दी थी।
हमले के बाद हर्ष को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की कुछ परेशान करने वाली तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे।
एक वीडियो में लहूलुहान हर्ष को अपनी गर्दन और हाथ चलाते हुए देखा गया है।
हिंसा
अंतिम संस्कार यात्रा के दौरान भड़की हिंसा
हर्ष की हत्या की सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रात में ही विरोध-प्रदर्शन करते हुए सीगेहट्टी में कई वाहनों में आग लगा दी। इसके बाद पुलिस ने धारा 144 लागू करते हुए स्कूल-कॉलेजों का अवकाश घोषित कर दिया।
सोमवार दोपहर हर्ष की अंतिम संस्कार यात्रा निकाली तो गुस्साई भीड़ ने आगजनी और पथराव कर दिया।
इसमें एक फोटो पत्रकार सहित तीन लोग घायल हो गए। बाद में पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागकर हालात पर काबू पाया।
जिम्मेदार
कर्नाटक सरकार ने हिंसा के लिए जिला प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
हिंसा के माहौल में अंतिम संस्कार की इजाजत देने लेकर सवालों के घेरे में आई कर्नाटक सरकार ने इससे पल्ला झाड़ लिया है।
गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, "यह देखते हुए कि बहुत से लोग हर्ष के घर जमा हो रहे थे। ऐसे में भीड़ से बचने के लिए अंतिम संस्कार की इजाजत दी गई होगी। अंतिम संस्कार की अनुमति देने का अंतिम फैसला जिला प्रशासन का ही था।"
जांच
हिजाब विवाद से जुड़े संगठन भी जांच के दायरे में- गृह मंत्री
कर्नाटक सरकार ने सोमवार को कहा था कि जांच में हिजाब विवाद और इस हत्या का कोई संबंध सामने नहीं आया है, लेकिन गृह मंत्री ज्ञानेंद्र ने हिजाब विवाद से जुड़े संगठनों के भी जांच के दायरे में होने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि हिजाब विवाद से जुड़े संगठनों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। सोमवार को जो लोग पथराव की घटना में शामिल थे, उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बयान
दोषियों को दिलाई जाएगी उचित सजा- गृह मंत्री
गृह मंत्री ज्ञानेंद्र ने कहा, "सरकार दोषियों को गिरफ्तार कराकर उचित सजा दिलाएगी। इस तरह की हत्याएं रुकनी चाहिए और यह सरकार और पुलिस विभाग का संकल्प है। हम मामले को तार्किक अंत तक ले जा रहे हैं। हत्या के उद्देश्य जल्द सामने आएगा।"
कार्रवाई
हत्या के सभी आरोपियों की पहचान हुई- ADG
NDTV के अनुसार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) प्रताप रेड्डी ने कहा कि अभी तक की जांच के आधार पर कहा जा सकता है हर्ष की हत्या निजी दुश्मनी के कारण की गई थी। फिर भी मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि मामले में शामिल सभी 12 लोगों की पहचान कर ली गई है और उनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आरोप
हिजाब विवाद से जोड़ी जा रही हर्ष की हत्या
कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद के बीच इस घटना के होने से कुल लोग इसे हिजाब विवाद से जोड़कर प्रस्तुत करने का प्रयास कर रहे हैं।
इनमें ग्रामीण विकास मंत्री केएस ईश्वरप्पा भी शामिल हैं जिन्होंने मुस्लिम गुंडों के हर्ष की हत्या करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार पर हत्या के लिए उकसाने का भी आरोप लगाया है। ऐसे में अब इस पूरे मामले को लेकर राजनीति भी गरमाने लगी है।