LOADING...
कर्नाटक: बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या से शिवमोगा में तनाव, बंद किए गए स्कूल-कॉलेज
कर्नाटक: बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या से शिवमोगा में तनाव

कर्नाटक: बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या से शिवमोगा में तनाव, बंद किए गए स्कूल-कॉलेज

Feb 21, 2022
10:36 am

क्या है खबर?

कर्नाटक के शिवमोगा में रविवार रात को बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने किसी धारदार हथियार से वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया गया है और कुछ जगहों से आगजनी की खबरें भी आई हैं। स्थिति को देखते हुए कर्नाटक पुलिस ने पूरे इलाके में धारा 144 लगा दी है और बड़ी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।

मामला

रात 9 बजे हर्ष पर किया गया चाकुओं से हमला

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, बजरंग दल के 23 वर्षीय कार्यकर्ता हर्ष की रात लगभग 9 बजे के आसपास हत्या की गई। रिपोर्ट में हर्ष पर चाकुओं से हमले की बात कही गई है। हमले के तुरंत बाद हर्ष को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। हर्ष की हत्या किसने और क्यों की, पुलिस इन सवालों के जवाब खोजने की कोशिश कर रही है।

तनाव

हत्या के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन, कई वाहनों को फूंका गया

हर्ष की हत्या की सूचना फैलते ही इलाके में तनाव बढ़ गया और दक्षिणपंथी संगठनों ने कई जगहों पर विरोध-प्रदर्शन किए। शिवमोगा शहर के सीगेहट्टी इलाके में तो प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। बढ़ते तनाव को देखते हुए शहर में धारा 144 लगा दी गई है और स्कूल-कॉलेजों का अवकाश घोषित कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुुलिस तैनात है।

Advertisement

बयान

पुलिस की कार्रवाई से खुश नहीं है बजरंग दल

बजरंग दल के नेता रघु सकलेशपुर ने मीडिया के साथ फोन पर बातचीत करते हुए कहा कि वो पुलिस की कार्रवाई से खुश नहीं हैं और जल्द ही आगे की प्रतिक्रिया तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर्ष संगठन के सक्रिय सदस्य थे ।

Advertisement

बयान

हत्या में शामिल हो सकते हैं 4-5 लोग- कर्नाटक गृह मंत्री

कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने मामले पर बयान जारी करते हुए कहा कि पुलिस को मामले में कुछ सुराग मिले हैं और हर्ष की हत्या में चार-पांच लोग शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर्ष की हत्या क्यों की गई और इसके पीछे किसका हाथ है, इसके बारे में जांच के बाद ही कुछ पता चल सकेगा। मंत्री ने कहा कि शहर में रात में कुछ विरोध-प्रदर्शन हुए थे, लेकिन अभी स्थिति नियंत्रण में है।

हिजाब विवाद

हिजाब विवाद के कारण कर्नाटक में पहले से ही बना हुआ है तनाव

गौरतलब है कि बजरंग दल के कार्यकर्ता की ये हत्या ऐसे समय पर की गई है जब कर्नाटक में पहले से ही हिजाब विवाद को लेकर सांप्रदायिक तनाव बना हुआ है। मुस्लिम छात्राओं को हिजाब के साथ स्कूल-कॉलेजों में प्रवेश न देने के कारण ये विवाद खड़ा हुआ है। जिन जिलों में इस विवाद का असर देखने को मिला है, उनमें शिवमोगा भी शामिल है। जिले में बजरंग दल मुस्लिम छात्राओं के खिलाफ प्रदर्शन करने में शामिल रहा है।

Advertisement